मधुमक्‍ख‍ियों ने मुंडन संस्‍कार के दौरान किया हमला, 1 महिला की मौत, 20 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मुंडन संस्कार के दौरान मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में मधुमक्खियों के काटने की वजह से एक 68 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
मधुमक्‍ख‍ियों ने मुंडन संस्‍कार के दौरान किया हमला, 1 महिला की मौत, 20 लोग घायल

Aanchal Pandey

  • April 5, 2018 11:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कानपुर. यूपी के कानपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां मुंडन संस्कार के दौरान मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के काटने की वजह से एक महिला की मौत हो गई. जबकि करीब 20 लोग घायल हुए हैं. घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. बता दें घटना से पहले लगभग 30 लोग एक मुंडन संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे. जिस पेड़ के नीचे हवन किया जा रहा था उसी पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता भी था.

मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला कानपुर का है. जहां बीते दिन बिल्हौर क्षेत्र के सिधौली गांव निवासी राम किशोर अपनी बच्ची का मुंडन कराने के लिए गंगा नदी के किनारे पहुंचे थे. राम किशोर के गांव से इस मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए करीब 30 लोग भी पहुंचे थे. दरअसल मुंडन संस्कार के लिए एक पेड़ के नीचे हवन किया जा रहा था. उसी पेड़ के ऊपर एक मधुमक्ख्यिों का छत्ता था.

हवन के दौरान होने वाले धुएं से मधुमक्खियां छत्ते से बाहर आ गई और वहां पर मौजूद सभी लोगों पर हमला बोल दिया. अचानक हुए मधुमक्खियों के हमले से वहां अफरा-तफरी मच गई. इसी दौरान मधुमक्खियों के काटने की वजह से कमला देवी नामक 68 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इस मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई.

शर्मनाक: राष्ट्रगान के बीच पकवान खोजते नजर आए यूपी पुलिस के अधिकारी

UP: बस्ती में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद चोरी हो गई सड़क

Tags

Advertisement