Ishq Mein Marjawan 5 April 2018 Full Episode Written updates: एक तरफ निक्कू की मौत से आरोही टूट जाती है तो दूसरी ओर दीप जिससे सबसे ज्यादा प्यार करता था वो आरोही भी उससे दूर हो जाती है दोनो आज पूरे एपिसोड में दुखी दिखे. वहीं घर में आज हो रही है कोई ऐसी एंट्री जिससे पूरा घर हिल जाएगा.
नई दिल्ली: एक तरफ असली तारा को आरोही समझ दीप उसपर गोली चलाता है तो वहीं विराज भी भागते हुए निक्कू पर पीछे से गोली मारता है.निक्कू आरोही के सामने मरता है तो वहीं तारा भी दीप के सामने दम तोड़ देती है. पुलिस के मौके पर आ जाने से विराज आरोही के लेकर वहां से लेकर निकल जाता है. जहां एक तरफ आरोही निक्कू की लाश को देखकर रोती है तो हीं तारा को आरोही समझ दीप भले ही गोली मार देता है लेकिन उसकी मौत पर दीप की आंखे भर आती है.
घर वापस आकर सुनंदा और विराज आरोही और निक्कू की मौत का जश्न मनाते हैं तो वहीं दीप अपने को मुक्के मारकर अपना गम भूलाने की कोशीश करता है. बंद कमरे में आरोही भी निक्कू को याद कर खूब रोती है. लेकिन आरोही कसम खाती है कि वो आज रात विराज को जान मार देगी. आरोही चाकू लेकर विराज के कमरे में जाती है लेकिन वो उसे वहां नही मिलता है. आरोही को चाकू लेकर विराज के कमरे में जाता देख पृथ्वी देख लेता है.
पृथ्वी ये सारी बात सुनंदा और विराज को बताता है, आरोही देख लेती है कि पृथ्वी ने उसे देख लिया है. वो बहाना बनाती है कि वो नींद में चल रही थी वो ऐसा दिखाती है जैसे उसे पता ही नही कि वो चाकू लेकर पूरे घर में क्यों घूम रही है. दीप अपने को काफी मारता है और घायल होकर वो कमरे में आता है लेकिन आरोही उसके घाव नही देखती है जिसे दीप को परेशानी भी होती है.
घर में अचानक कोई लड़की आती है जो पने साथ निक्कू को लेकर आती है. आरोही यूं अचानक निक्कू को जिंदा देखकर काफी खुश होती है. लेकिन विराज उस लड़की से कहता है कि उसे कैसे पता कि ये घर निक्कू का है जो सुनकर वो लड़की बेहोश हो जाती है. माजरा कुछ भी हो निक्कू को देखकर आरोही इतनी खुश होती है कि वो अपनी खुशी कंट्रोल नही कर पाती है. इन सब के बीच बड़ा सवाल कि आखिर कौन है वो लड़की, क्या दीप ने निक्कू की जान बचाई या फिर है कोई और बात.