Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फेक है ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ से सामने आया आमिर खान का ये लुक, जानें क्या है वायरल हो रही इस झूठी तस्वीर की सच्चाई

फेक है ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ से सामने आया आमिर खान का ये लुक, जानें क्या है वायरल हो रही इस झूठी तस्वीर की सच्चाई

आमिर खान और अमिताभ बच्चन द्वारा अभिनीत फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग जारी है. लेकिन बीच बीच में सोशल मीडिया पर फेक तस्वीर शेयर कर अफवाहें उड़ाई जा रही हैं. आज कल आमिर खान का फर्स्ट लुक बताकर एक फोटो तस्वीर वायरल हो रही है, जानिए इस तस्वीर की क्या है सच्चाई.

Advertisement
Aamir Khan’s first look from Thugs of Hindostan
  • April 5, 2018 6:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह की फोटोज और वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. सोशल मीडिया पर कुछ ट्रॉलर्स यूजर्स को मिसगाइड करते हैं. इस तरह आजकल आमिर खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से आमिर खान का फर्स्ट लुक बताया जा रहा है. लेकिन वास्तव में इस फोटो का आमिर खान के लुक से कोई लेना देना नहीं है.

सोशल मीडिया पर लंबे बालों वाले शख्स को आमिर खान बताया जा रहा था. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सच्चाई ये है कि ये फोटो दलजीत सिंह नाम के मॉडल की है. जिसकी फोटो को बदलकर इस आमिर खान का पहला लुक बताया जा रहा था. इसके बाद दलजीत सिंह ने कई फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और बताया कि कैसे उनकी फोटो का मिसयूज किया जा रहा है.

इससे पहले एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी जिसे ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से अमिताभ बच्चन का लुक बताया जा रहा था. हालांकि बाद में पता चला कि ये तस्वरी एक फोटोग्राफर स्टीव मैक्करी के द्वारा ली गई है. उस फोटो को स्टीव ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर भी शेयर किया था. इस फोटो के साथ उन्होंने जानकारी दी थी कि ये फोटो 68 वर्षीय अफगान रिफ्यूजी शाहबुज की है. जिसे उन्होंने पाकिस्तान में खींचा था.

https://www.instagram.com/p/BgRZjnTlkXZ/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bf_kFyvFQyy/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bf6TBsvFWRV/?taken-by=daljit.sean.singh

https://www.instagram.com/p/BfLqRNRlyr-/?taken-by=daljit.sean.singh

हिरण शिकार केस में जोधपुर जेल में सलमान खान: फोटो और वीडियो में देखिए सलमान की जेल यात्रा

सलमान खान जेल में रहे तो लग जाएगी रेस को ब्रेक, बॉलीवुड को होगा करोड़ों रुपये का नुकसान

Tags

Advertisement