Star Sports India ने अगले पांच साल (2018-2023) में होने वाली घरेलू द्विपक्षीय सीरीज के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मीडिया अधिकार 6138.1 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं.
नई दिल्ली. स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने अगले पांच साल (2018-2023) में होने वाली घरेलू द्विपक्षीय सीरीज के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मीडिया अधिकार 6138.1 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं. अब भारत की अगले पांच साल में होने वाली घरेलू द्विपक्षीय सीरीज का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स इंडिया करेगा. इस रेस में स्टार के अलावा सोनी और रिलायंस समूह की कंपनी जियो भी शामिल थी. स्टार स्पोर्ट्स ने इस इस ई-नीलामी के तीसरे दिन बड़ी दिग्गज प्रसारण कंपनियों को पछाड़ा. बुधवार शाम तक 6032.5 करोड़ रुपए की बोली लगाई जा चुकी थी. बता दें कि नीलामी के दूसरे दिन ही मीडिया अधिकारों के लिए हुई यह बोली 6032.5 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी थी. स्टार ने आज इससे और ऊपर जा कर 6138.1 करोड़ की ऊंची बोली लगाकर ये अधिकार अपने नाम किए.
पिछली बार 2012 में स्टार टीवी ने 3851 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अधिकार हासिल किए थे. इस बार मीडिया अधिकार की कीमत में करीब 59.39 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जिसमें प्रत्येक मैच के लिए बोली लगभग 60 करोड़ रुपए की लगी है. यह 2012-2018 के समय के 43 करोड़ रुपए (प्रति मैच) की बोली से 17 करोड़ अधिक है. बता दें कि भारत पांच वर्ष के दौरान तीनों प्रारूपों में 102 मैच खेलेगा. इस डील के तहत स्टार इंडिया अगले पांच वर्षें तक भारत में होने वाले 102 अंतरराष्ट्रीय ( 22 टेस्ट, 42 वनडे और 38 टी-20) मैचों का प्रसारण करेगा. जिसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज भी शामिल है. अब स्टार इंडिया के पास इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) घरेलू क्रिकेट और आईसीसी के इवेंट्स दिखाने का अधिकार होगा.
Congratulations @StarSportsIndia on bagging the BCCI Media Rights @ 6138.1 crores at an average of 60.1 crore per game.
— Anirudh Chaudhry (@AnirudhChaudhry) April 5, 2018
A strong sense of satisfaction for those of us who had been considering an e-auction even for the @IPL Media Rights.
— Anirudh Chaudhry (@AnirudhChaudhry) April 5, 2018
सचिन तेंदुलकर की शाहिद अफरीदी को दो टूक, बाहरी न बताएं हमें क्या करना है
सिक्सर किंग युवराज सिंह की निजी जिंदगी में आया भूचाल, पत्नी हेजल कीच के साथ अनबन की खबर
https://youtu.be/AX5eKG-HwiY