यार्कशायर से एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि वाकई प्रकृति से ज्यादा शक्तिशाली कोई नहीं. वायरल हो रहा ये वीडियो तो इसी बात की ओर इशारा कर रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे समुद्र में फंसे एक आदमी को निकालने के लिए कई लोग पहुंचे लेकिन समुद्र की लहरों ने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया, आगे क्या कुछ हुआ आप खुद ही पढ़ लीजिए...
यार्कशायरः यूनाइटेड किंगडम के यार्कशायर से एक चौंकाने वाले वीडियो क्लिप सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि समुद्र तेज लहरों में डूब रहे व्यक्ति को बचाने दौड़े लोगों को खुद ही मदद की जरूरत पड़ गई. वीडियो में पहले दिखाया गया है कि समुद्र की तेज लहरों में फंसा व्यक्ति बाहर आने की कोशिश तो करता है लेकिन लहरें इतनी तेज हैं कि वह सही से खड़ा तक नहीं हो पाता बाहर निकलना तो दूर की बात है.
समुद्र में फंसे व्यक्ति की मदद के लिए आसपास के लोग दौड़ के आते हैं और उसे बचाने का प्रयास शुरू करते हैं. लेकिन उस समुद्र की लहरें इतनी तेज हैं कि बचाने के लिए आए लोग भी मुसीबत में फंस जाते हैं. समुद्र की लहरें उन्हें भी चपेट में ले लेती हैं. वे कई बार उठने का प्रयास करते हैं लेकिन लहरों के बेग के कारण असफल हो जाते हैं और समुद्र का पानी उन्हें वापस अपनी तरफ खींच लेता है.
पहले एक और फिर दूसरे लोगों को मुसीबत में फंसता देख वहां खड़े बाकी लोग कोस्ट गार्ड को मदद के लिए बुलाते हैं जो कि ट्यूब्स लेकर उन्हें बचाने के लिए वहां पहुंचते हैं लेकिन ये भी इतना सरल नहीं था तेज बहाव के कारण हाथ से ट्यूब बार-बार स्लिप हो रही थी. बहुत कोशिशों के बाद आखिरकार समुद्र की लहरों में फंसे लोगों को बाहर निकाला जाता है. ये फुटेज रॉयल लाइफबोट इंस्टीट्यूशन के द्वारा दूसरों के लिए चेतावनी के साथ ट्वीटर पर शेयर किया गया है.
A man recently fell from the promenade at Redcar into the water. Passers-by naturally rushed to help. However, they too found themselves in difficulty. All escaped with their lives. If you see someone else in trouble in the water, call 999 or 112 and ask for the Coastguard. pic.twitter.com/FLpc4GJYYj
— RNLI (@RNLI) April 4, 2018
यह भी पढ़ें- जीवन में सुख-शांति चाहिए तो एक हफ्ते के लिए बंद कर दें फेसबुक, रिसर्च में हो चुकी है पुष्टि
राजस्थानः राजसमंद में तोड़ी गई महात्मा गांधी की मूर्ति, पुलिस ने दर्ज किया मामला