नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी खांसी से बेहद परेशान हैं. अब वे 12 सितंबर को बैंगलुरू में इसके इलाज के लिए जा रहे हैं, जहां ऑपरेशन के जरिए उनकी खासी का इलाज होगा.
लंबे समय से खांसी से परेशान केजरीवाल का सोशल मीडिया पर काफी़ मजाक भी बना है. हालांकि अब वे इसके इलाज के लिए बैंगलुरू जा रहे हैं. 12 सितंबर को वे वहां पहुंचेंगे और 13 सितंबर को सर्जरी होगी. इस दौरान वे दिल्ली की सियासत से 14 दिन दूर रहेंगे. साथ ही इसके बाद वे 10 दिन तक आराम करेंगे.
पीएम मोदी ने दी थी सलाह
बता दें कि कभी खांसी पर केजरीवाल पर चुटकी लेने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही एक मुलाकात में उन्हें बैंगलुरू के डॉक्टर एच.आर. नरेन्द्रा से मिलने की सलाह दी थी, लेकिन वे कभी उनसे मिलने नहीं गए.
केजरीवाल ने इससे पहले भी 2015 में बैंगलुरू के जिंदल नेचरकेयर इंस्टिट्यूट में इलाज कराया था. उस दौरान केजरीवाल की खासी के साथ-साथ ब्लड शुगर का भी इलाज हुआ था, जिसमें 10 दिनों तक ट्रिटमेंट हुई थी.