यूपी के हरदोई में बीजेपी कार्यकर्ता के जिला अस्पताल में तैनात एक रेडियोलॉजिस्ट को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है. आरोप है कि रेडियोलॉजिस्ट ने मरीज से 15 हजार रुपये की डिमांड की. पैसे न देने पर मरीज को गलत रिपोर्ट देने की भी धमकी दी. पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई में बीजेपी कार्यकर्ता के जिला अस्पताल में तैनात एक रेडियॉलजिस्ट को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, रेडियॉलजिस्ट पर मरीज से 15 हजार रुपये मांगने का आरोप है. आरोपी ने पैसे न देने पर मरीज को गलत रिपोर्ट देने की भी धमकी दी. पुलिस में अभी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
नीचे दिए वीडियो में आप देख सकते हैं कि बीजेपी कार्यकर्ता कुछ अन्य लोगों के साथ रेडियॉलजिस्ट के जिला अस्पताल स्थित दफ्तर में खड़ा है. इस बीच वह उसका कॉलर पकड़कर खींचता है और थप्पड़ जड़ देता है. इस मामले में अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. सीएमओ से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया. सीएमओ ने जांच की बात कही.
#WATCH BJP worker slapped a radiologist at district hospital in Hardoi for allegedly demanding Rs 15,000 & threatening to give a patient false report. Police says, 'we are yet to receive a complaint.' pic.twitter.com/QLfo3wOaCo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 5, 2018
गौरतलब है कि यूपी में आए दिन बीजेपी कार्यकर्ताओं की दबंगई के भी वीडियो सामने आते रहते हैं. हाल में लखनऊ में एक स्थानीय बीजेपी नेता का चालान को लेकर पुलिसकर्मियों से बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. बीते मंगलवार मुरादाबाद से भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था. वीडियो में बीजेपी के स्थानीय नेता राजपाल चौहान के बेटे अमित चौहान ने खुलेआम एक पुलिस इंस्पेक्टर को धमकी दे डाली. वीडियो में अमित इंस्पेक्टर की टोपी उतरवाने की धमकी देता नजर आया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता इस तरह के मामलों में जांच की बात कहते हैं.
भूख हड़ताल के दौरान बिरयानी खा रहे AIADMK कार्यकर्ताओं की तस्वीरें वायरल