Advertisement
  • होम
  • खेल
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इस ‘गोल्डन गोल’ को देखकर कीपर भी रह गया दंग, लोग हुए कायल

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इस ‘गोल्डन गोल’ को देखकर कीपर भी रह गया दंग, लोग हुए कायल

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने चैंपियंस लीग में रियल मैड्रिड और जुवेंटस के बीच हुए एक मुकाबले में ऐसा बेहतरीन गोल मारा जिसे देखकर लोग उनके और ज्यादा कायल हो गए. रियल मैड्रिड के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान ने रोनाल्डो द्वारा किए गए इस गोल को फुटबॉल के इतिहास का सबसे महान गोल बताया है.

Advertisement
cristiano ronaldo
  • April 5, 2018 2:47 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: फुटबॉल के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने एक गोल को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. दरअसल चैंपियंस लीग में रियल मैड्रिड और जुवेंटस के बीच हुए एक मुकाबले में रोनाल्डो ने ऐसा बेहतरीन गोल मारा जिसे देखकर लोग उनके और ज्यादा कायल हो गए. लोगों ने इसे क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जीवन का गोल्डन गोल बताया है. बता दें कि इस मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2 गोल किए जिसकी मदद से रियल मैड्रिड ने क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में जुवेंटस को 3-0 से हरा दिया.

मैच के दौरान पहला गोल गेम शुरू होने के तीसरे मिनट में कर दिया. जिसके बाद आखिरी मैंच के अंतिम समय में रोनाल्डो ने दूसरा गोल दागा. यह दूसरा गोल रोनाल्डो ने कुछ इस तरह किया कि मैच देख रहे दर्शकों और उनके फैंस उनकी काबिलियत के एक बार फिर फैन हो गए. रियल मैड्रिड के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान ने रोनाल्डो द्वारा किए गए इस गोल को फुटबॉल के इतिहास का सबसे महान गोल बताया है.

वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी लोग क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इस बेहतरीन गोल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस मैच में जुवेंटस के फॉरवर्ड पाउलो डायबाला को 66वें मिनट में मैदान छोड़ना पड़ा जिसके बाद रियल मैड्रिड ने मैच पर अपना पूरा दबाव बना लिया. बता दें कि इस सत्र में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अबतक 14 गोल हो गए हैं. इसके साथ ही चैंपियंस लीग के लगातार दस मैचों में गोल कर रोनाल्डो ऐसा करने वाले पहले फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=svVfo34U4iI

VIDEO: जब ब्रॉक लेसनर ने तोड़ा था अंडरटेकर का लगातार 21 जीतों का रिकॉर्ड, फटी रह गई थीं दर्शकों की आंखें

Reliance Jio Football Offer: रिलायंस जियो फुटबॉल ऑफर, 4G स्मार्टफोन खरीदें और पाएं 2200 रुपए का कैशबैक

Commonwealth Games 2018 live Streaming Day 1: जानिए कब, कहां और कैसे देखें कॉमनवेल्थ गेम्स का लाइव प्रसारण

https://www.youtube.com/watch?v=2sJKHj2YVHc

Tags

Advertisement