Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अफरीदी के कश्मीर वाले ट्वीट पर बोले भारतीय कप्तान विराट कोहली, कश्मीर हमारा था और हमारा रहेगा

अफरीदी के कश्मीर वाले ट्वीट पर बोले भारतीय कप्तान विराट कोहली, कश्मीर हमारा था और हमारा रहेगा

अफरीदी के इस ट्वीट का जवाब सुरेश रैना ने भी दिया. इस भारतीय बल्लेबाज ने रअपने ट्वीट में शाहिद अफरीदी को टैग करते हुए लिखा, कश्‍मीर भारत का अभिन्‍न अंग हैं और हमेशा रहेगा। कश्‍मीर वह पवित्र भूमि है जहां मेरे पूर्वजों का जन्‍म हुआ. मैं उम्‍मीद करता हूं कि शाहिद अफरीदी भाई पाकिस्‍तान आर्मी से कश्‍मीर में आतंकवाद और प्रॉक्‍सी वार रोकने को कहेंगे। हम शांति चाहते हैं, खून-खराबा और हिंसा नहीं.

Advertisement
  • April 4, 2018 6:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः शाहिद अफरीदी के कश्मीर पर की गई ट्वीट पर भारतीय के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और भारत को पहला वर्ल्डकप खिताब जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने अफरीदी को मुंहतोड़ जवाब दिया है, विराट कोहली ने अफरीदी के ट्वीट के बारे में बोलते हुए कहा कि जो आपके देश के लिए सबसे अच्‍छा है और मेरे हित हमेशा देश के फायदे के लिए हैं. अगर कोई इनका विरोध करता है तो मैं कभी उसका समर्थन नहीं करूंगा. इतना कहने के बाद, कुछ मुद्दों को लेकर किसी का कोई टिप्‍पणी करना उनकी निजी पसंद हो सकता है। जब तक मुझे मामलों की पूरी जानकारी न हो, मैं उसमें नहीं पड़ता लेकिन आपकी प्राथमिकता आपके देश के साथ ही रहती है.

कपिल देव ने कहा कौन है शाहिद अफरीदी?

भारत को पहला वर्ल्डकप खिताब जिताने वाले कपिल देव इस मामले में अफरीदी से काफी भड़के हुए नजर आए, इस महान कप्तान ने कहा कि वो (अफरीदी) कौन है? हमें कुछ लोगों की बात पर जरा भी ध्‍यान नहीं देना चाहिए. कश्मीर भारत का अंग है और हमेशा भारत का ही रहेगा.

दरअसल पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने कश्मीर को लेकर एक विवादित ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि कि भारत के हिस्से वाले कश्मीर में इस वक्त चिंताजनक स्थिति बनी हुई है. कश्मीर में निर्दोष लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है. यहां उठने वाली आत्म निर्णय और स्वतंत्रता की आवाज को बेदर्दी से गोलियों से दबाया जा रहा है. अफरीदी ने यह भी कहा कि मेरे समझ में यह नहीं आ रहा है कि संयुक्त राष्ट्र (यूएन) जैसा संगठन इस पर चुप क्यों हैं? कश्मीर में बह रहे रक्तपात को रोकने के प्रयास क्यों नहीं कर रहे हैं?

IPL 2018: मुंबई इंडियंस को तीन बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को सता रही है ये चिंता?

IPL 2018: बस एक क्लिक और आपके सामने होंगे आईपीएल के सारे रिकॉर्ड

Tags

Advertisement