Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर पहुंचे सैफ अली खान का ड्राइवर पर फूटा गुस्सा, कहा- शीशा ऊपर करो वर्ना पड़ेगी एक

काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर पहुंचे सैफ अली खान का ड्राइवर पर फूटा गुस्सा, कहा- शीशा ऊपर करो वर्ना पड़ेगी एक

काला हिरण शिकार मामले की सुनवाई के लिए एक्टर सैफ अली खान जोधपुर पहुंच चुके हैं. जोधपुर पहुंचते ही सैफ की एक हरकत मीडियो कैमरों में कैद हो गई है. एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही काला हिरण शिकार मामले के सवालों से बचने के लिए उन्होंने अपनी कार के ड्राइवर के साथ बदतमीजी से बात की जिसका वीडियो वायरल हो गया है.

Advertisement
  • April 4, 2018 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. एक्टर सैफ अली खान इस समय जोधपुर पहुंचे हुए हैं. सैफ यहां काला हिरण शिकार मामले में तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे के साथ यहां कोर्ट के सामने पेश होने के लिए पहुंचे हुए हैं. इसका फैसला कल 5 मार्च को आने वाला है. लेकिन सैफ कोर्ट का फैसला आने से पहले ही अपनी एक हरकत की वजह से मीडिया की नजरों में आ गए हैं. दरअसल, जोधपुर एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही सैफ अपनी कार में बैठे थे जिसके बाद कई मीडियापर्सन उनसे सवाल करने लग गए. उनके सवालों से बचने के लिए सैफ ने गुस्से में अपनी कार के ड्राइवर से बदतमीजी से बात करते हुए कहा, ‘शीशा ऊपर करो और रिवर्स कर लो वरना पडेगी एक.’ सैफ के इस रवैय को देखने के बाद ड्राइवर ने भी जल्दी से कार के शीशे ऊपर कर लिया और वहां से निकल गए.

सलमान खान इस वक्त अबू धाबी में ‘रेस 3’ की शूटिंग कर रहे हैं खबर हैं कि वह जल्द ही मुंबई के लिए रवाना होंगे और फिर उनके जोधपुर पहुंचने की उम्मीद की जा रही हैं. बता दें, 1998 में आई फिल्म हम साथ साथ है की शूटिंग के दौरान 2 अक्टूबर को कांकनी गांव में सलमान खान ने दो काले हिरणों का शिकार किया था. काला हिरण मामला 20 साल से कोर्ट में चल रहा है. सलमान खान इससे पहले काला हिरण शिकार मामले में 4 जनवरी को सीजेएम ग्रामीण कोर्ट में पेश हुए थे. सलमान खान तीन मामलों में बरी किए जा चुके हैं. जोधपुर कोर्ट में यह आखिरी मामले की सुनवाई होने वाली है.अगर इस केस में सलमान खान दोषी पाए गए तो उन्हें वाइल्ड लाइफ एक्ट की धारा 149 के तहत 6 साल की सजा हो सकती है.

काम के साथ बेटे का ध्यान रख रही करीना कपूर, स्टूडियो के बाहर तैमूर को गोद में लिए हुई स्पॉट

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को लेकर कल आएगा फैसला

Tags

Advertisement