नई दिल्ली. भारतीय रेलवे को रफ्तार का नया नाम टैल्गो के रूप में मिल गया है. स्पेन से भारत आई टैल्गो को फाइनल ट्रायल नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के बीच एक रिकॉर्ड के साथ पूरा हो गया है.
टैल्गो ने राजधानी से 4 घंटे पहले अपने सफर को पूरा करके भारतीय रेल में एक नया इतिहास लिख दिया है. फाइनल ट्रायल में टैल्गो ने दिल्ली से मुंबई का सफर 11 घंटे 48 मिनट में पूरा किया. इस दौरान ट्रेन की रफ्तार करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटा रही.
टैल्गो नई दिल्ली से शनिवार को दोपहर 2.45 पर रवाना हुई थी और रविवार की सुबह 2.34 बजे पहुंच गई. राजधानी को यही दूरी तय करने में अभी 16 घंटे का वक्त लगता है. सबसे बड़ी बात यह है कि टैल्गो ने यह रिकॉर्ड मौजूदा पटरियों में बिना बदलाव किए बनाया है. इसका मतलब साफ है कि आने वाले समय में भारत में पटरियों को बिना टैल्गो जैसी ट्रेनों को दौड़ाया जा सकता है.