आंध्र प्रदेश में बना 29.5 टन का लड्डू गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

लोग दुनिया में रिकॉर्ड बनाने के लिए न जाने क्या-क्या करते हैं. इसी रिकॉर्ड की कड़ी में भारत से एक और नाम जुड़ गया है. आंध्र प्रदेश के तपेश्वर में 29.5 टन यानि 26761.95 किलो का लड्डू बना है.

Advertisement
आंध्र प्रदेश में बना 29.5 टन का लड्डू गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

Admin

  • September 11, 2016 9:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
आंध्र प्रदेश. लोग दुनिया में रिकॉर्ड बनाने के लिए न जाने क्या-क्या करते हैं. इसी रिकॉर्ड की कड़ी में भारत से एक और नाम जुड़ गया है. आंध्र प्रदेश के तपेश्वर में 29.5 टन यानि 26761.95 किलो का लड्डू बना है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इन विशालकाय लड्डू को तपेश्वरम की मशहूर मिठाई बनाने वाली दुकान श्री भक्तांजनेय स्वीट ने तैयार किया है. यह लड्डू 78 फुट ऊंची मूर्ति को चढ़ाया गया.
 
लड्डू को तैयार करने में पूरे 50 लोगों ने एक सप्ताह मेहनत किया. भक्तांजनेय स्वीट इससे पहले भी इस दुकान ने बड़े-से-बड़े लड्डू बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है.

Tags

Advertisement