NIRF Ranking 2018: ये हैं भारत के टॉप 25 मेडिकल कॉलेज, नंबर एक पर AIIMS

राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा देशभर के मेडिकल कॉलेजों की सूची रैंकिंग के अनुसार जारी की गई. इसमें भारत के टॉप 25 मेडिकल कॉलेजों को उनकी रैंकिंग के क्रम में जारी किया गया है. सूची में एम्स यानि ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस इस साल पहले नंबर पर है

Advertisement
NIRF Ranking 2018: ये हैं भारत के टॉप 25 मेडिकल कॉलेज, नंबर एक पर AIIMS

Aanchal Pandey

  • April 4, 2018 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. एनआईआरएफ यानि राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क ने देशभर के कॉलेजों के लिए भारत रैंकिंग 2018 का तीसरा संस्करण तैयार किया है. ऐसे में बीते मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक कार्यक्रम में NIRF रैंकिग 2018 को जारी किया. इस सूची में देशभर के टॉप कॉलेज. यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग कॉलेज, लॉ कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और मैनेजमेंट कॉलेजों के नाम होते हैं. ऐसे में मेडिकल कॉलेजों की बात करें तो इस साल ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस दिल्ली मेडिकल कॉलेजों की सूचि में पहले नंबर पर है जबकि चंडीगढ़ का पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च दूसरे और वेल्लौर का क्रिस्चन मेडिक कॉलेज तीसरे नंबर पर है.

एनआईआरएफ ने कुल टॉप 25 मेडिकल कॉलेजों की सूची जारी की है. इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के बाद अपनी सही मंजिल तलाश रहे छात्र व छात्राओं के लिए राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क मददगार साबित होता है. साल 2015 के सितंबर में शुरु किए गए राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क ने अपने रिसर्च की पहली सूची 4 अप्रैल, 2016 को जारी की गई थी.

हर साल कॉलेजों और यूनिवर्सिटी की सूची जारी करने वाला एनआईआरएफ कॉलेजों को उनकी अवधारणा, शिक्षण-अधिगम संसाधन,अवर स्नातक परिणाम, अनुसंधान एवं व्यावसायिक प्रक्रियाएं और पहुंच एवं समावेशिता के आधार पर आंकता है. बता दें कि इस साल इस साल की सूची में टॉप 100 यूनिवर्सिटी में बंगलूरु का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस और टॉप 100 कॉलेजों में दिल्ली यूनिवर्सिटी का मिरांडा हाउस पहले नंबर पर है.

भारत की टॉप 10 मेडिकल कॉलेज रैंकिंग

मेडिकल कॉलेज शहर राज्य रैंकिंग
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस दिल्ली दिल्ली 1
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़ चंडीगढ़ 2
क्रिस्चन मेडिक कॉलेज वैल्लौर तमिलनाडु 3
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मनिपाल कर्नाटक 4
किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ उत्तर प्रदेश 5
जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च पुडूचेरी पांडीचेरी 6
बनारस हिंदु यूनिवर्सिटी वाराणसी उत्तर प्रदेश 7
इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंस दिल्ली दिल्ली 8
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश 9
श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट चेन्नई तमिलनाडु 10

भारत की टॉप 25 मेडिकल कॉलेज NIRF रैंकिंग

एनआईआरएफ की साइट पर पढ़ें पूरी लिस्ट-

https://www.nirfindia.org/2018/UniversityRanking.html

NIRF India Ranking 2018: ये हैं भारत के टॉप 100 मैनेजमेंट कॉलेज, पहले नंबर पर IIM अहमदाबाद

NIRF India Ranking 2018: ये हैं भारत के टॉप 100 इंजीनियरिंग कॉलेज, पहले नंबर पर IIT चेन्नई

Tags

Advertisement