करण जौहर और दीपिका पादुकोण जल्द एक प्रोजेक्ट के तहत साथ काम करते नजर आने वाले हैं. इस प्रोजेक्ट के बारे में फिल्मकार पुनीत मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की. इसके अलावा करण जौहर ने भी दीपिका और खुद की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की.
मुंबई. रानी पद्मावती का किरदार निभाने वाली दीपिका पादुकोण एक बार फिर अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं. इस बार चर्चा का विषय ये है कि दीपिका पादुकोण और करण जौहर एक साथ इस प्रोजेक्ट के लिए साथ आए हैं. दरअसल करण जौहर पहली बार एक एड शूट करने वाले हैं. खास बात ये हैं इस पहली एड का हिस्सा दीपिका पादुकोण होंगी. बताया जा रहा है कि करण जौहर और दीपिका ने इस विज्ञापन को शूट भी लिया है.
इस जानकारी को फिल्मकार पुनीत मल्होत्रा ने साझा किया. पुनीत ने तस्वीर साझा करते हुए बताया कि दीपिका पादुकोण और करण जौहर ने उनके साथ मिल कर इस विज्ञापन को शूट किया. पुनीत ने चुटकी लेते हुए लिखा कि न्यू डायरेक्टर को लॉन्च करते हुए ये मजेदार तस्वीर. साथ ही इस विज्ञापन को शूट में सहयोग देने के लिए अभिनेत्री दीपिका को धन्यवाद दिया. इसके बाद करण जौहर ने भी दीपिका और खुद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की. जानकारी के मुताबिक इस एड को बीते मंगलवार को शूट किया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करण जौहर पहली बार किसी एड का निर्देशन कर रहे हैं जो धर्मा 2.0 प्रोडेक्शन के तहत शूट हुई. बता दें धर्मा 2.0 धर्मा प्रोडेक्शन का ही भाग है जिसमें विज्ञापन शूट होते हैं. लेकिन बतौर डायरेक्टर करण जौहर पहली बार किसी एड को शूट कर रहे हैं. बता दें करण जौहर इन दिनों धड़क, केसरी और स्टूडेंट ऑफ ईयर 2 फिल्मों के कामों में बिजी चल रहे हैं.
Launched a new director at @DharmaTwoPointO today… our very own @karanjohar 😜😜😜
Thank you @deepikapadukone for a super fun shoot 😃😃👍🏻💪🏻 pic.twitter.com/fGRtaZywgz— Punit Malhotra (@punitdmalhotra) April 3, 2018
https://www.instagram.com/p/BhIoGYmnHqv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_profile_upsell_control
राजी से सामने आया आलिया भट्ट का लेटेस्ट लुक, ट्रेलर का इंतजार जल्द होगा खत्म