Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान के लिए 15 साल की लड़की ने की दीवानगी की सारी हदें पार, 6 फीट ऊंची दीवार फांदने की कोशिश

सलमान खान के लिए 15 साल की लड़की ने की दीवानगी की सारी हदें पार, 6 फीट ऊंची दीवार फांदने की कोशिश

सलमान खान से मिलने के लिए भोपाल में अपने घर से भागकर आई 15 साल की एक लड़की मुंबई में उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट पर जा पहुंची. यहां लड़की ने सलमान खान से मिलने की दीवानगी में सारी हदें पार करते हुए 6 फीट ऊंची गैलेक्सी अपार्टमेंट की दीवार का फांदने की कोशिश भी की.

Advertisement
15 year old Bhopal girl scales wall to meet Salman Khan Galaxy apartment
  • April 4, 2018 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई:बॉलीवुड सपरस्टार सलमान खान की सिर्फ एक झलक पाने के लिए लाखों फैन्स हर पल बेकरार रहते हैं. कुछ फैन्स तो सलमान खान की दीवानगी में काफी हदें पार कर जाते हैं. सलमान खान की एक ऐसी ही फैन अपने घर से भागकर उनसे मिलने के लिए मुंबई आ पहुंची. दरअसल, एक लड़की भोपाल में अपने घर से भागकर मुंबई में मौजूद सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में उनसे मिलने के लिए आ पहुंची. इतना ही नहीं 15 साल की इस लड़की ने सलमान से मिलने चाह में गैलेक्सी अपार्टमेंट की छह फीट ऊंची बाउंड्रीवॉल भी फांदने की कोशिश की. हालांकि सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रोक दिया.

पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि यह लड़की भोपाल के पास बैरसिया की रहने वाली है. नौवी क्लास में पढ़ने वाली यह लड़की भोपाल में अपने घर से भागकर सीधे सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में आ पहुंची. जब सिक्योरिटी गार्ड ने उसे अंदर जाने से मना कर दिया तो उसने गैलेक्सी अपार्टमेंट के 6 फीट ऊंची दीवार फांदने की कोशिश की लेकिन इससे पहले ही सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे रोक दिया और पुलिस के हवाले करर दिया.

पुलिस ने लड़की को चाइल्ड हॉम में भेज दिया है. खबरों की मानें तो लड़की सोमवार सुबह नौ बजे घर से बिना बताए निकल गई थी. जब वो दोपहर तक घर नहीं लौटी तो परिवार ने बैरसिया थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसके बाद शाम करीब सात बजे उसकी आखिरी लोकेशन खंडवा के खरैरा रेलवे स्टेशन पर मिली. वहीं मुंबई में पुलिस ने लड़की के पास मौजूद आधार कार्ड के जरिए उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल की. वहीं उसका परिवार बैरसिया पुलिस के साथ मुंबई के लिए रवाना हुआ है.

जॉन अब्राहम के खिलाफ प्रोड्यूसर ने दर्ज कराई FIR, ‘परमाणु’ को लेकर धोखाधड़ी का लगाया आरोप

Video: ‘तेरे ठुमके सपना चौधरी’ गाने ने मचाई धूम, अभय देओल के साथ सपना चौधरी ने लगाए गजब के ठुमके

Tags

Advertisement