Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमला, 1 पुलिस कॉन्सटेबल शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमला, 1 पुलिस कॉन्सटेबल शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में पुलिस और लश्कर के आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. इसमें एक पुलिस कॉन्सटेबल के शहीद होने की खबर है, वहीं एक सब-इंस्पेक्टर को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है. मुठभेड़ खत्म हो चुका है. इसमें 4 आतंकियों की मौत हुई है.

Advertisement
  • September 11, 2016 3:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पुंछ. जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में पुलिस और लश्कर के आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. इसमें एक पुलिस कॉन्सटेबल के शहीद होने की खबर है, वहीं  एक सब-इंस्पेक्टर को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है. मुठभेड़ खत्म हो चुका है. इसमें 4 आतंकियों की मौत हुई है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रिपोर्ट के मुताबिक पुल के अल्लाह पीर इलाके में स्थित मिनी सचिवालय (निर्माणाधीन) के पास 2-3 आतंकियों के मौजूद होने की आशंका जतायी जा रही है. खतरा को देखते हुए सेना ने उस इलाके के लोगों को हटा दिया है. पुलिस के मुताबिक कई इलाकों से एक साथ फायरिंग हो रही थी. जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है.
 
पुलिस का कहना है कि आतंकियों के निशाने पर आर्मी का ब्रिगेड हेड क्वार्टर था, क्योंकि जहां से फायरिंग हो रही थी उससे मात्र 200 मीटर की दूरी पर इंडियन आर्मी ब्रिगेड का हेड क्वार्टर है.

Tags

Advertisement