कैलिफोर्निया: सैन ब्रूनो में यूट्यूब हेडक्वार्टर पर महिला शूटर का हमला, कई घायल, हमलावर ढेर

अमेरिकी मीडिया के अनुसार दक्षिण फ़्रांसिस्को पुलिस ने ट्विटर से घटना की जानकारी दी. पुलिस ने पोस्ट किया ताकि लोग यूट्यूब के कार्यालय से दूर रह सके. कैलिफोर्निया, सैन ब्रूनो, यूट्यूब हेडक्वार्टर

Advertisement
कैलिफोर्निया: सैन ब्रूनो में यूट्यूब हेडक्वार्टर पर महिला शूटर का हमला, कई घायल, हमलावर ढेर

Aanchal Pandey

  • April 4, 2018 4:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कैलिफोर्निया. अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैन ब्रूनो में यूट्यूब मुख्यालय पर एक महिला शूटर के द्वारा हमले की खबरें आ रही हैं. इस हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं क्रॉस फायरिंग में आत्मघाती बंदूक धारी महिला का निधन हो गया. इसके अलावा, इस घटना में चार नागरिक घायल हुए हैं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दक्षिण फ़्रांसिस्को पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया ताकि लोगों को यूट्यूब के कार्यालय से दूर रहने के लिए चेतावनी दी जा सके.

फ़्रांसिस्को पुलिस ने लिखा कि हम एक सक्रिय शूटर का जवाब दे रहे हैं. कृपया चेरी एवेन्यू और बे हिल ड्राइव से दूर रहें. बताया जा रहा है कि यूट्यूब कर्मचारियों में से एक ने गोलियों की सुनी, जिसके बाद कर्मचारियों को कार्यालय की इमारत खाली करने को कहा गया. घटना के बाद यूट्यूब कार्यालय की घेराबंदी कर दी गई है.

मामले में सैन ब्रूनो पुलिस चीफ ने बताया कि करीब 12.46 बजे (स्‍थानीय समयानुसार) सैन ब्रूनो पुलिस विभाग को 901 चैरी एवेन्‍यू स्थित यूट्यूब कैंपस में गोलीबारी की घटना की 911 कॉल आईं. जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस करीब 12.48 पर घटनास्थल पर पहुंच गई और संदिग्‍ध हमलावर की तलाश शुरू कर दी. तलाश के दौरान अधिकारियों ने इमारत के निचले हिस्‍से में एक शख्‍स को घायल अवस्‍था में पाया, जिसे गोली मारी गई थी. उसके बाद एक अधिकारी ने एक महिला को मृत अवस्‍था में पाया, उस महिला ने खुद को गोली मार कर आत्‍महत्‍या कर ली थी. पुलिस ने कहा कि इस हमले में घायल चार लोगों को स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है

वीडियो: उत्तम नगर में कुत्ते ने किया बच्चे पर जानलेवा हमला, दो महिलाओं को भी कांटा

Tags

Advertisement