अमेरिका के केंटकी का रहने वाला यह जोड़ा पहली बार 1955 में शादी के बंधन में बंधा था. इन दोनों के पांच बच्चे भी हैं. 1967 में पति-पत्नी ने अलग रहने का फैसला किया और तलाक दे दिया. अलग होने के बाद भी दोनों के बीच दोस्ताना संबंध बने रहे. दोनों ने शादियां भी की लेकिन 2015 में दोनों के साथी की मौत हो गई.
केंटकी. अमेरिका में एक कपल अनोखे प्रेम की अनोखी मिसाल पेश करते हुए तलाक के 50 साल बाद दोबारा से शादी करने जा रहा है. अमेरिका के केंटकी शहर में ये अनोखी शादी होगी. बता दें कि इस समय दूल्हा हरॉल्ड हॉलैंड की उम्र 83 साल और दुल्हन लिलियन बार्न्स 78 साल की है. दोनों 14 अप्रैल को दूसरी बार शादी के बंधन में बधेंगे. यह जोड़ा पहली बार 1955 में शादी के बंधन में बंधा था.
हरॉल्ड हॉलैंड और लिलियन बार्न्स के पांच बच्चे हैं. बता दें कि 1967 में दोनों ने तलाक लेकर अलग रहने का फैसला किया था. हालांकि तलाक के बाद भी दोनों के बीच दोस्ताना रिश्ते रहे. दोनों ने शादियां भी की लेकिन 2015 में दोनों के पार्टनरों की मौत हो गई. अपने तलाक के बारे में दूल्हा हॉलैंड बताते हैं कि वो काम के कारण अपने परिवार से दूर रहते थे. यहीं कारण उनके तलाक की वजह बना. उन्होंने कहा कि इसी कारण मेरी शादी टूटी. यह मेरी गलती थी.
इस शादी के बारे में दोनों ने स्वीकार किया कि वे फिर से शादी और रोमांस शुरू करना चाहते हैं. हॉलैंड ने कहा कि दोनों ने फैसला किया है कि हम आखिरी के समय में साथ में रहे. उन्होंने कहा कि मैं वो अपनी पत्नी को वहां ले जाना चाहते हैं जहां वो जाना चाहती हैं. बताया जा रहा है कि इस शादी समारोह को दूल्हे और दुल्हन के पोते आयोजित करेंगे, जो एक मंत्री हैं.
SBI के 9 हजार करोड़ लेकर भागे विजय माल्या की तीसरी शादी में शामिल होंगे ये बॉलीवुड सितारे