Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बाड़मेर में क्रैश हुआ एअरफोर्स का मिग-21 विमान, पायलट सुरक्षित

बाड़मेर में क्रैश हुआ एअरफोर्स का मिग-21 विमान, पायलट सुरक्षित

राजस्थान के बाड़मेर जिले के आज भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन विमान मिग 21 क्रैश हो गया. हादसे के बाद दोनों पायलट सुरक्षित हैं. दुर्घटना के समय ये विमान अपनी नियमित उड़ान से लौट रहा था. वायुसेना ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
  • September 10, 2016 8:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले के आज भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन विमान मिग 21 क्रैश हो गया. हादसे के बाद दोनों पायलट सुरक्षित हैं. दुर्घटना के समय ये विमान अपनी नियमित उड़ान से लौट रहा था. वायुसेना ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बताया जा रहा है कि विमान ने 12 बजे उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान के दौरान इसमें तकनीकि खराबी आ गई, जिसके कारण पायलटों ने इसे आबादी वाले से अलग मोड़ दिया. जिसके बाद ये विमान एक खेत में मिग गिर गया. विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले दोनों पायलट इजेक्ट कर गए, जिससे उनकी जान बच सकी. दुर्घटना में पायलटों को मामूली चोटें आई हैं. 
 
सूचना पर मौके पर पहुंचे वायुसेना के अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया और घायल पायलटों को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया है.  
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement