Advertisement

NIRF Ranking 2018: ये हैं भारत की टॉप 100 यूनिवर्सिटी, IISc बेंगलुरु बनी नंबर-1

राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क यानि एनआईआरएफ ने भारत रैंकिंग 2018 का तीसरा संस्करण तैयार किया है. जिसमें भारत के टॉप 100 यूनिवर्सिटी को उनकी रैंकिंग के क्रम में जारी किया गया है. इस सूची में बंगलूरु की इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस पिछले साल की तरह इस साल भी पहले नंबर पर है

Advertisement
  • April 3, 2018 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मंगलवार को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के द्वारा तैयार रैंकिंग-2018 का तीसरा संस्करण जारी किया. इसमें भारत की यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, लॉ कॉलेज और मेनेजमेंट कॉलेजों को उनके रैंकिंग के अनुसार सूची में रखा गया है. इन सूचियों को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक कार्यक्रम में जानकारी दी. यहां हम भारत में यूनिवर्सिटी रैंकिंग की बात करें तो एनआईआरएफ ने टॉप 100 कॉलेजों की सूची जारी की है. ये सूची इंटमीडिएट पास करने के बाद आगे की मंजिल देख रहे छात्रों को कॉलेज का चयन करने में सहायता करती है.

बता दें कि यूनिवर्सिटी की रैंकिंग सूची में नंबर एक पर बंगलूरु की इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, दूसरे नंबर पर दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी जबकि तीसरे पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी की बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी है. इस सूची को जारी करते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि साल 2019 से राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क में सभी सार्वजनिक संस्थानों की भागीदारी अनिवार्य की जाएगी.

साल 2015 में शुरु किया गए राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क ने 4 अप्रैल, 2016 को रैंकिंग की अपनी पहली सूची जारी की थी. इस साल जारी रैंकिंग की ये तीसरी सूची है. बताते चलें कि एनआईआरएफ द्वारा कॉलेजों की रैंकिंग में दिल्ली यूनिवर्सिटी का मिरांडा हाउस पहले नंबर पर है. संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क शिक्षण-अधिगम संसाधन, अवर स्नातक परिणाम, अनुसंधान एवं व्यावसायिक प्रक्रियाएं, अवधारणा, पहुंच एवं समावेशिता के आधार पर संस्थान की रैंकिंग जारी करता है.

भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी रैंकिंग

यूनिवर्सिटी शहर राज्य रैंकिंग
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलूरू कर्नाटक 1
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी नई दिल्ली नई दिल्ली 2
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी वाराणसी उत्तर प्रदेश 3
अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई तमिलनाडु 4
यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद हैदराबाद तेलंगाना 5
जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता पश्चिम बंगाल 6
दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली दिल्ली 7
अमृता विश्वा विद्यापिठम कोयंबटूर तमिलनाडु 8
सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी पुणे महाराष्ट्रा 9
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश 10

भारत की टॉप 100 यूनिवर्सिटी NIRF रैंकिंग

एनआईआरएफ की साइट पर पढ़ें पूरी लिस्ट-

https://www.nirfindia.org/2018/UniversityRanking.html

UP: बोर्ड परीक्षा की कॉपी में लिखा- सर लव स्टोरी ने पढ़ाई से दूर कर दिया वरना मैंने भी खूब पढ़ाई की है

NIRF India Rankings 2018: देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी में JNU पिछड़ी, IISc बेंगलुरु बेस्ट

 

 

 

Tags

Advertisement