Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोशल मीडिया पर छाया सनी देओल और करिश्मा कपूर का एलियन डांस, कुछ ही घंटो में वीडियो ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

सोशल मीडिया पर छाया सनी देओल और करिश्मा कपूर का एलियन डांस, कुछ ही घंटो में वीडियो ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

सोशल मीडिया पर इन दिनो #DameTuCosita डांस चैलेंज ने खूब धूम मचाई हुई है. इस वीडियो में एक एलियन अजीब सा डांस करते दिख रहा हैं जिसके दीवाने टीवी स्टार्स से लेकर क्रिकेट जगत के प्लेयर्स भी हो गए है. बॉलीवुड में जैकलीन फर्नाडिस के बाद अब सनी देओल और करिश्मा कपूर भी इस डांस के दीवाने हो गए हैं तभी तो उनका भी वीडियो वायरल हो गया है.

Advertisement
  • April 3, 2018 6:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डांस खूब वायरल हो रहा है. ये डांस वीडियो #DameTuCosita के नाम से फेमस हैं. वीडियो में हरे रंग वाला एलियन एक स्पेनिश धुन पर फनी डांस करते दिखाई दे रहा है. यह एलियन डांस इन दिनों सभी के दिमाग में छाया हुआ हैं तभी टीवी, बॉलीवुड और क्रिकेट वर्ल्ड तक के दिग्गज इस डांस को कॉपी करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. दिव्यांका त्रिपाठी, मल्लिका दुआ,जैकलीन फर्नाडिस और क्रिकेटर रोहित शर्मा ने भी एलियन डांस को कॉपी कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया जो कापी वायरल हुए. हाल ही में इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है एक्टर सनी देओल और करिश्मा कपूर का. दोनों ही अब इस एलियन डांस को कॉपी कर रहे हैं और इनका ये डांस काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

इससे पहले की आप कुछ और सोचे बता दें कि, सनी देओल और करिश्मा कपूर के फैंस ने फिल्म जीत में दोनों पर फिल्माए गाने ‘यारा ओ यारा’ में उनके डांस को एडिट करके इसे एलियन डांस जैसा बना दिया है. इस वीडियो को एआईबी ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर अपलोड किया है. हालांकि दोनों इस गाने को कॉपी नहीं कर रहे हैं लेकिन फिल्म में उनका किया गया डांस को फैंस से एडिट करके बिल्कुल एलियन डांस की तरह बना दिया हैं जिसको देखने के बाद यही लगेगा कि सनी और करिश्मा पर भी अब इस हरे रंग वाले एलियन डांस का भूत सवार हो गया है. बता दें म्यूजिकली एप्प में इन दिनों एलियन का डांस खूब वायरल हो रहा हैं. सभी स्टार्स इस एलियन के साथ डांस डांस कंपीटिशन करते नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर दिव्यांका त्रिपाठी का एलियन डांस वायरल, कुछ ही घंटो में वीडियो ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

गली ब्वॉय एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने कोस्टार रणवीर सिंह के लिए किया विश, प्यार से बुलाती हैं टूटू

https://www.facebook.com/IndiaBakchod/videos/1795812440462742/

Tags

Advertisement