Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: गालों का रंग खोलता है इंसान के व्यक्तित्व से जुड़े कई राज

फैमिली गुरु: गालों का रंग खोलता है इंसान के व्यक्तित्व से जुड़े कई राज

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि अगर आपके गालों का रंग पीला हो तो ये बीमारी का प्रतीक है. ऐसे लोगों के अंदर शक्ति की कमी पाई जाती है. ये लोग अक्सर डरे हुए होत हैं और इनमें एनर्जी भी कम होती है.

Advertisement
फैमिली गुरु
  • April 3, 2018 6:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आपको शायद पता ही नहीं होगा,आपके गालों का कलर आपका हर राज खोल देता है. अगर आपको किसी के बारे में पता करना है तो उसके गालों का रंग देख लीजिए इससे  सामने वाले का एक-एक राज खुल जाएगा. जानिए क्या कहता है गालों का रंग-

  1. गालों का रंग लाल हो तो – जिन लोगों के गालों का रंग लाल होता है, वे थोड़े गुस्से वाले होते हैं. छोटी-छोटी बातों में ही इन्हें गुस्सा आ जाता है. ये लोग साहसी लेकिन तुरंत उत्तेजित हो जाते हैं.
  2. गालों का रंग गुलाबी हो तो – जिन लोगों के गालों का रंग गुलाबी दिखाई देता है, वे लोग संतुलित होते हैं. किसी भी स्थिति में खुद को बहुत अच्छे से सेट कर लेते हैं. हर काम को अपने तरह से करना पसंद करते हैं. इन लोगों को जीवन में कई उपलब्धियां हासिल होती हैं.
  3. गालों का रंग पीला हो तो – गालों का पीला रंग बीमारी का प्रतीक है. ऐसे लोगों में शक्ति की कमी पाई जाती है. ये लोग डरे हुए होते हैं. एनर्जी भी कम होती है.
  4. गालों का रंग गेहुंआ हो तो – अधिकांश लोगों के गालों का रंग गेहुंआ ही होता है. ऐसे गाल वाले लोग सामान्य ही होती है…मुश्किल वक्त में आसानी से खुद को ढाल सकते हैं. इन्हें मेहनत के कई दूसरे बड़े काम करना भी हासिल होता है…
  5. गाल भरे हुए हों तो – ऐसे लोग जिनके गाल अधिक भरे हुए होते हैं, वे मोटे शरीर वाले, भोगी, समृद्ध तथा विलासी होते हैं. उनका मानसिक विकास शरीर की अपेक्षा कम होता है.
  6. सामान्य गाल है तो – अगर गाल सामान्य है, चिकने और चमकदार हैं तो व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होता है. इन लोगों में आकर्षण अधिक होता है. ये व्यवहार में बहुत अच्छे होते हैं.
  7. सूखे गाल हों तो – जिन लोगों के गाल सूखे और रूखे होते हैं, वो उल्टा सीधा खाते हैं, मानसिक चिंता और दुख देने वाले होते हैं. ऐसे लोग गुस्सैल, चिड़चिड़े और जीवन में कई बार असफल होते हैं.
  8. गुलाबी और सामान्य गाल – इस प्रकार के गाल सामान्य भरे हुए, गुलाबी रंग के व चिकने होते हैं. ऐसे गाल व्यक्ति के सौंदर्य, सहनशीलता, चतुराई, मेहनत, उदारता, आकर्षण एवं समृद्धि सब कुछ होती है.
  9. गालों को रंग सफेद हो तो – जिन लोगों के गालों का रंग सफेद होता है, उनके साथ सेहत की दिक्कते चलती रहती हैं. इन्हें निराशा रहती है और ये लोग आलसी भी हो सकते हैं. इन लोगों में सब कुछ निश्चित होने की भावना होती है. ये हर काम को अपने ही ढंग से करना पसंद करते हैं.

फैमिली गुरु: शनि की साढ़े साती और दिल की बीमारी से निजात दिलाएंगे ये महाउपाय

फैमिली गुरु: जानिए हर अनहोनी से पहले आपको कैसे अलर्ट करते हैं जानवर

 

Tags

Advertisement