Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कुत्ते को बेरहमी से पीटने वाले शख्स पर गुस्साईं रवीना टंडन, कहा- मिले कड़ी सजा

कुत्ते को बेरहमी से पीटने वाले शख्स पर गुस्साईं रवीना टंडन, कहा- मिले कड़ी सजा

रवीना टंडन ने एक वीडियो को शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. वीडियो में एक शख्स बेरहमी से कुत्ते को पीट रहा है, जिसे देखकर गुस्साई अभिनेत्री ने इस शख्स को कड़ी सजा देने की पैरवी की. ये वीडियो कहां का है अभी तक साफ नहीं हो पाया है.

Advertisement
raveena tandon
  • April 3, 2018 3:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीन टंडन अपने बयानों और पोस्ट के लिए अकसर मीडिया में छाई रहती हैं. हाल में ही रवीना ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. इस पोस्ट में रवीना ने एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें एक शख्स नशे की हालत में गाड़ी के स्टियरिंग पर कुत्ते को बैठा कर बेरहमी से पीट रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए रवीना टंडन ने लिखा कि ‘इस शख्स को इंसान कहते हुए भी शर्म आती है. इंसान होने का ये बहुत ही गंदा और घटिया एक्सक्यूज है. ईश्वर करे, इस बेरहम इंसान को इसी जन्म में इसके कर्मों की कड़ी सजा मिले.’ रवीना ने ऐसे लोगों को मर्डरर और क्रीमनल से जोड़ा. अभिनेत्री ने लिखा कि ऐसे लोग ही आगे चल कर क्रिमिनल, वाइफ बीटर और मर्डरर बनते हैं.

इस वीडियो को प्रोटेक्ट वाइल्ड लाइफ नाम के ट्विटर हैंडल ने शेयर किया था. इस वीडियो को रि-ट्वीट करते हुए रवीना ने ऐसे लोगों की कड़ी आलोचना की. दरअसल इस वीडियो को देखकर किसी को भी गुस्सा आ जाएगा. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि गाड़ी के स्टियरिंग पर कुत्ते को बैठा कर एक शख्स बेरहमी से पीट रहा है. वीडियो में पीछे से तीन चार लोगों की तेज तेज हंसने की आवाज भी आ रही है. अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये लोग इस शख्स के दोस्त होंगे. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये वीडियो कहां का है.

https://twitter.com/Protect_Wldlife/status/980475693715910656

आप नेता कुमार विश्वास ने BJP में शामिल होने वाले नरेश अग्रवाल पर ली चुटकी, कहा-अजगर-नरेशो का 2G नेटवर्क

रवीना टंडन के खिलाफ भुवनेश्वर में एफआईआर दर्ज, नो कैमरा जोन में शूटिंग का लगा आरोप

https://www.youtube.com/watch?v=PuQMdLveulc

Tags

Advertisement