नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन इन दिनों काफी व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग खत्म की है तो इन दिनों वो अपनी अगली फिल्म 102 नॉट आउट के लिए गाने की रिकॉर्डिंग कर रहे हैं. जी हां सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो स्टूडियो में गाने की रिकॉर्डिंग करते नजर आ रहे हैं.
अमिताभ बच्चन 102 नॉट आउट ना सिर्फ अभिनय कर रहे हैं बल्कि गाना भी गा रहे हैं. इस फिल्म के लिए ये उनके दूसरे गाने की रिकॉर्डिंग है. सोमवार आधी रात को उन्होंने इस फोटो को शेयर करने के साथ लिखा, ‘एक नॉन सिंगर को प्रोडक्शन (हाउस) इस हद तक कैसे ले जा सकता है.’ अमिताभ बच्चन ने इस गाने के बोल शेयर नहीं किए हैं. वह इस फिल्म में रैप करते भी दिखेंगे. उस गाने की रिकॉर्डिंग उन्होंने फरवरी के आखिरी हफ्ते में की थी. उनके रैप गाने का नाम है ‘बडुम्बा’. दरअसल, अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘102 नॉट आउट’ के लिए जो रैप गाना गाया है उसका संगीत उन्होंने खुद तैयार किया है.
आपको बता दें अमिताभ बच्चन 102 नॉट आउट के अलावा ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और तापसी पन्नू के साथ फिल्म बदला में भी नजर आएंगे. अमिताभ जल्द साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ में भी दिखाई देंगे. ये फिल्म स्वतंत्रता सेनानी यू नरसिम्हा रेड्डी की बायोपिक है. इस फिल्म से अमिताभ बच्चन ने अपना लुक हाल ही में शेयर किया था. 102 नॉट आउट में अमिताभ के साथ ऋषि कपूर भी नजर आएंगे.