पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनेता जयाप्रदा का आज जन्मदिन हैं. कई हिट फिल्में दे चुकी जया प्रदा ने अपना फिल्मी करियर साउथ फिल्मों के जरिेए किया था. अपनी पहली फिल्म में 3 मिनट के डांस नंबर के लिए उन्हें केवल 10 रुपए ही मिले थे. लेकिन एक शूटिंग के दौरान उन्होंने अपने कोस्टार को उनके साथ गलत हरकत करने के लिए जोरदार थप्पड़ भी जड़ा था.
मुंबई. बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और एक्टिंग की मिसाल जयाप्रदा का आज जन्मदिन है. उनका असली नाम ललिता रानी है उनका जन्म 1962 में आंध्र प्रदेश के राजाहमुंडरी जिले में हुआ था. जया के पिता कृष्णा राव तेलुगू फिल्मों के फाइनेंसर थे. बचपन से ही जयाप्रदा को नृत्य का शौक था. फिल्मी बैकग्राउंड से होने के नाते उनकी मां ने उन्हें नृत्य सीखने की ओर प्रेरित किया. जया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म भूमिकोसम से की. इस फिल्म में उनके डांस के लिए उन्हें 10 रुपए दिए गए जो उनकी पहली फीस थी. 1979 में फिल्म सरगम से जयाप्रदा ने हिंदी फिल्मों की ओर रुख किया. फिल्म में उनकी खूबसूरत अदाकारी को खूब पसंद किया गया जिसके बाद वह रातों रात इंडस्ट्री में स्टार बन गई.
फिल्म की सफलता के बाद जया लोक परलोक, टक्कर, टैक्सी ड्राइवर, प्यार तराना, कामचौर जैसी फिल्मों में नजर आईं. लेकिन उनकी जिंदगी में एक मोड़ ऐसा भी आया जिसे उन्हें पूरी तरह से हिला के रख दिया था. एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर दलीप ताहिल को जया ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. यह कोई फिल्म का सीन नहीं था. एक सीन में दलीप को जया को पकड़ना था लेकिन दलीप सीन में इतने ज्यादा घुस गए थे कि उन्होंने जया को कसकर पकड़े रखा जिसके बाद जया अपने आप को उनसे छुड़ाने की कोशिश कर रही थी. लेकिन ऐसा न हो पाने की वजह से जया ने दलीप को जोरदार चांटा जड़ते हुए कहा था ये रियल लाइफ सीन नहीं है रील सीन है. सेट पर हुई इस घटना को देख वहां मौजूद लोग सन्न हो गए.
Video : समाजवादी पार्टी के आजम खान का जयाप्रदा के खिलजी वाले बयान पर पलटवार, कहा- नाचने वाली
पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी को देखकर आजम खान जी की याद आ गई: जयाप्रदा