इंसान के इस सबसे बड़े सवाल का जवाब कि क्या मंगल पर पानी मौजूद है? नासा ने खोज निकला है और बताया है कि मंगल पर पानी मौजूद है. दरअसल इस अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने मंगल पर खारे पानी के मौसमी प्रवाह के पुख्ता सबूत पेश किये हैं.
इस बारे में नेचर जियोसाइंस नाम की पत्रिका में प्रकाशित एक रिसर्च के मुताबिक़ वैज्ञानिकों ने मंगल की ढलानों पर बानी धाराओं का अध्यन्न किया है. इस अध्यन्न में वैज्ञानिकों को पानीयुक्त अणुओं का पता चला है. इसे वैज्ञानिकों की भाषा में परक्लोरेट कहा जाता है.
इस बारे में नासा ने अपने मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है. इसमें बताया गया कि आज से मुकाबले मंगल पर 4.5 अरब साल पहले आज के मुकाबले छह गुना अधिक पानी और एक स्थूल वायुमंडल मौजूद था. हालांकि बाद में यह पानी धीरे धीरे कम होता गया. जिसका कारण मंगल का कमजोर गुरुत्वाकर्षण था.