मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का झगड़ा शांत भी नहीं हुआ था कि एक और बड़ी खबर सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा शो के पुराने कलाकार अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने कपिल के नए शो से मुहं मोड़ लिया हैं. और अब उन्होंने सुनील ग्रोवर के नए शो से जुड़ने का फैसला किया है.
मुंबई. कॉमेडियन सुनील ग्रोवर जल्द ही बिग बॉस 11 विनर शिल्पा शिंदे के साथ मिलकर अपना नया शो लेकर आ रहे हैं. दोनों वेब सीरीज दन दना दन में साथ नजर आएंगे. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, शो में अब कपिल शर्मा के पुराने साथी अली असगर, सुगंधा मिश्रा और सुयश राय भी जुड़ने वाले है. यह वेब सीरीज कॉमेडी और क्रिकेट का मिक्स हैं जिसमें क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी नजर आने वाले हैं. शो शुक्रवार-रविवार शाम को जियो ऐप पर प्रसारित होगा. इस समय जब दूसरे निर्माता आईपीएल के दौरान नए शो शुरू करने से डरे हुए हैं, वेब सीरीज की डायरेक्टर और कपिल शर्मा की एक्स गर्लफ्रेंड प्रीती सिमोन और नीती ने मिलकर इस क्रिकेट सीजन में बड़ा फैसला किया है.
वह डिजिटल दुनिया में पहली बार इस तरह के शो पर काम कर रहे हैं जो क्रिकेट और कॉमेडी को एक साथ लाएगा. शो में सुनील और शिल्पा कमेंटेटर्स की भूमिका में आईपीएल मैचों पर चर्चा करते नजर आएंगे. वहीं, अली असगर और सुगंधा मिश्रा की इस वेब सीरीज में शामिल होना काफी दिलचस्प है. दोनों ही कपिल शर्मा के पुराने शो में उनके साथ थें, लेकिन अब इन्होंने सुनील ग्रोवर के साथ हाथ मिला लिया है. बता दें, कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की हाल ही में आगामी शो के बारे में ऑनलाइन काफी झगड़ा हुआ था. हालांकि, सुनील ग्रोवर ने कपिल के जन्मदिन पर उन्हें ट्वीटर पर ही बधाई भी दी जिसके बाद लग रहा था कि अब सब ठीक हैं. लेकिन अब अली और सुगंधा के सुनील के साथ जुड़ने से शायद एक बार फिर कपिल और सुनील में कोल्ड वॉर छिड़ सकती है.
जब मिले महेंद्र सिंह धोनी और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ठहाके हुए दोगुने, फोटो वायरल
कपिल शर्मा ने फिर किया शूट कैंसिल, सोनी चैनल ने कहा- ‘काम करो वरना कॉन्ट्रैक्ट ही खत्म कर दो’