बिग बॉस 11 की फेम हिना खान इन दिनों अपने लुक के कारण ट्रॉल की गई है. दरअसल हिना खान ने एक इवेंट के दौरान कांजीवरम साड़ी और बालों में गजरा लगया हुआ था. हिना खान इस आउटफिट में बुहत खूबसूरत लगी. उनका ये लुक दीपिका पादुकोण के लुक से मिलता जुलता दिखा. दीपिका पादुकोण एक अवॉर्ड फंक्शन में इसी लुक में थी. जिसे लेकर लोगों ने हिना खान को कॉपीकैट बोलना शुरू कर दिया.
मुंबई. टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों काफी सुर्खियों में है. लेकिन इस बार हिना खान सोशल मीडिया पर कापी ट्रॉल की जा रही है. दरअसल हिना खान हाल ही दुबई के अवॉर्ड फंक्शन में साड़ी में नजर आईं है. उनके इस अवतार को जहां उनके फैंस ने काफी पसंद किया तो वहीं काफी लोगों ने उनको सोशल मीडिया पर ट्रॉल किया है. बता दें कि हिना खान ने कांजीवरम साड़ी और बालों में गजरा लगया हुआ था. हिना खान इस आउटफिट में बुहत खूबसूरत लग रही थी. उनका ये लुक दीपिका पादुकोण के लुक से मिलता जुलता दिखा. दीपिका पादुकोण एक अवॉर्ड फंक्शन में इसी लुक में थी. दीपिका ने कांजीवरम साड़ी पहनी हुई थी साथ ही हिना और दीपिका का मेकअप हेयरस्टाइल सब सेम था. जिसे लेकर लोगों ने हिना खान को कॉपीकैट बोलना शुरू कर दिया. दीपिका और हिना साड़ी काफी हद से बिलकुल सेम है.
हिना खान बिग बॉस सीजन 11 में हिस्सा के लेने के बाद अपनी अच्छी इमेज से हाथ धो बैठ है. हिना खान अपने स्टाइल के लिए जानी जाती है. छोटे पर्दे पर सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस हिना खान है. उनका ड्रेसिंग स्टाइल बिग बॉस हाउस में काफी पसंद किया गया था. फिलहाल तो हिना खान अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के साथ के दुबई में एन्जॉय कर रही है. खबरे आ रही है कि हिना खान ने अपने व्बॉयफ्रेंड के साथ सगाई कर ली हैं. हॉट एयर बैलून में रॉकी ने हिना खान को शादी के लिए प्रपोज किया है.
https://www.instagram.com/p/Bg8uCrZhXMb/?taken-by=realhinakhan
https://www.instagram.com/p/Bg6qi5vhnYc/?taken-by=realhinakhan
https://www.instagram.com/p/Bg6qUwFhft2/?taken-by=realhinakhan
डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने कैटरीना कैफ को किया प्रपोज, कहा- बन जा तू मेरी रानी
Box office collection day 4: टाइगर श्रॉफ की बागी का जलवा बरकरार,करोड़ कमाए
सुरवीन चावला ने कराया बोल्ड फोटोशूट, फोटो वायरल
https://www.youtube.com/watch?v=k5DRr-6RW2Q