Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • वोग मैगजीन के कवर पर दिखा ऐश्वर्या राय और रैपर फैरेल विलियम्स का स्टनिंग लुक

वोग मैगजीन के कवर पर दिखा ऐश्वर्या राय और रैपर फैरेल विलियम्स का स्टनिंग लुक

ऐश्वर्या राय बच्चन और अमेरिकन रैपर फैरेल विलियम्स ने वोग मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया. ऐश्वर्या राय और फैरेल विलियम्स कवर पेज के फोटो में काफी कूल नजर आ रहे हैं. ऐश्वर्या राय बेबी ब्लू कलर के गाउन में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. दोनों के फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है. फैरेल विलियम्स और ऐश्वर्या का कूल अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
Aishwarya Rai with Pharrell Williams cool on the cover of Vogue magazine
  • April 3, 2018 9:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन ने अमेरिकन रैपर फैरेल विलियम्स के साथ वोग मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटशूट किया. वोग मैगजीन के कवर पेज पर ऐश्वर्या और रैपर फैरेल विलियम्स का फोटो काफी कूल लग रहा है. दोनों के फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है. फैरेल विलियम्स और ऐश्वर्या का कूल अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों ने वोग मैगजीन के अप्रैल महीने के लिए कूल फोटोशूट कराया है. कवर पेज पर नीले रंग के गाउन में ऐश्वर्या राय काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं फैरेल कलरफूल जैकेट में काफी स्मार्ट लग रहे हैं.

ऐश्वर्या देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है. उनकी गर्जियस लुक के दीवाने पूरी दुनिया में है. वर्ल्ड फेमस रैपर और ऐश्वर्या राय की जोड़ी काफी कमाल लग रही है. रैपर फैरेल विलियम्स काफी मशहूर सिंगर है वह मार्च से इंडिया में ही है. साल 2014 में उनका गाया हुआ गाना पूरी दुनिया में सुपरहिट रहा था. फैरेल को 11 बार ग्रेमी अवॉर्ड मिल चुका है. फैरेल ने इंडिया में ही बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के जमकर होली सेलिब्रेट किया था. फैरेल की होली फोटो सोशल मीडिया पर काफी दिनों तक सर्खियों में छाए हुए थे. ऐश्वर्या राय इनदिनों फिल्म फने खां की शूटिंग कर रही है. फिल्म में ऐश्वर्या का स्टाइलिश लुक में नजर आएंगी. फिल्म में अनिल कूपर और राजकुमार राव मुख्य किरदार में होंगे

https://www.instagram.com/p/BhFzuxQjC_-/?taken-by=vogueindia

https://www.instagram.com/p/BhFwXdmjvJc/?taken-by=vogueindia

https://www.instagram.com/p/BhFUE0PlDCh/?taken-by=cinderellaishwarya

https://www.instagram.com/p/BhFTx_clKPk/?taken-by=cinderellaishwarya

https://www.instagram.com/p/BhFToJzlsQu/?taken-by=cinderellaishwarya

दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के परिवार वालों के साथ शुरू की शादी की शॉपिंग

पिंक के बाद अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी सुजॉय घोष की बदला में आएगी नजर!

Tags

Advertisement