कानपुरः छेड़खानी से परेशान BCA की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के कल्याणपुर में छेडखानी एवं कथित पुलिस निष्क्रियता से परेशान एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि छात्रा सीएसजेएम विश्वविद्यालय में बीसीए कर रही थी. उसने पिता को बताया था कि दो सीनियर अनिकेत पाण्डेय एवं अनिकेत दीक्षित उसे रोज अपमानित करते हैं.

Advertisement
कानपुरः छेड़खानी से परेशान BCA की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Aanchal Pandey

  • April 3, 2018 3:09 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के कल्याणपुर में साथियों की छेड़छाड़ से परेशान बीसीए की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा के पिता का आरोप है कि उन्होंने पुलिस से बेटी के साथ हुई छेड़खानी की शिकायत की थी. उसने पिता को बताया था कि दो सीनियर अनिकेत पाण्डेय एवं अनिकेत दीक्षित उसे रोज अपमानित करते हैं. लेकिन पुलिस ने जबरन उनका समझौता करा दिया था. बार-बार छेड़खानी से तंग आकर उनकी बेटी ने खुदखुशी कर ली. कानपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छात्रा छात्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. छात्रा के पिता दिनेश कल्याणपुर के आदर्शनगर में रहने वाले दंत चिकित्सक है. बताया जा रहा है कि सोमवार को छात्रा दोपहर घर में मां से पढ़ाई करने की बात कहकर दूसरी मंजिल पर बने कमरे में चली गई. लेकिन कुछ देर बाद उसकी मां उपर गई तो देखा कि छात्रा का शव पंखे से लटका है.

घटना के बाद छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बेटी के साथ पढऩे वाले अनिकेत दीक्षित व उसके दोस्त थर्ड ईयर के छात्र अनिकेत पांडेय को उसको काफी परेशान करते थे. छात्रा की मां ने कल्याणपुर पुलिस और कालेज की एचओडी पर भी गंबीर आरोप लगाए. पिता ने कहा कि दोनों छात्र काफी समय से बेटी से छेड़छाड़ कर रहे थे. सात फरवरी को मुकदमा भी लिखाया था लेकिन, बीसीए विभागाध्यक्ष ममता तिवारी व पुलिस आरोपितों का पक्ष ले रही थी. वहीं घटना के बाद उच्च अधिकारियों के आदेश पर कल्याणपुर इंस्पेक्टर समीर कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है और चौकी इंचार्ज अजय मिश्रा को सस्पेंड किया गया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्यवाही की जा रही है.

इराक से अमृतसर लाए गए 38 भारतीयों के अवशेष, पंजाब सरकार परिजनों को देगी 5 लाख रुपये और सरकारी नौकरी

पत्नी से कर रहा था वीडियो कॉल पर बात, चीन में किडनैपर्स ने कर लिया अगवा

https://www.youtube.com/watch?v=rnDPyrsHUH4

Tags

Advertisement