8 वीं पास हैं तो भी मिलेगी सरकारी नौकरी, तनख्वाह मिलेगी 20 हजार रुपए महीना

अगर आप 8 वीं पास हैं तो भी आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है. राजस्थान में एनिमल हसबैंड्री विभाग में 116 पदों के लिए नौकरियां जिसमें ड्राइवरों को रखा जाएगा. इसके लिए कुछ योग्यता निर्धारित की गई है.

Advertisement
8 वीं पास हैं तो भी मिलेगी सरकारी नौकरी, तनख्वाह मिलेगी 20 हजार रुपए महीना

Admin

  • September 9, 2016 7:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जयपुर : अगर आप 8 वीं पास हैं तो भी आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है. राजस्थान में एनिमल हसबैंड्री विभाग में 116 पदों के लिए नौकरियां जिसमें ड्राइवरों को रखा जाएगा. इसके लिए कुछ योग्यता निर्धारित की गई है.
क्या है योग्यता
किसी भी मान्यताप्राप्त स्कूल से 8 वीं पास का प्रमाण पत्र, हल्के और भारी वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस और 5 साल का अनुभव होना चाहिए.
कितनी होनी चाहिए आयु
न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार छूट होगी.
कितनी मिलेगी तनख्वाह
इस नौकरी में सिलेक्ट हो जाने के बाद 5,200 रुपए से 20,200 रुपए महीने मिलेंगे. ग्रेड पे 2400 रुपए का होगा.
कैसे करें आवेदन
इस नौकरी के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगा गया है. इच्छुक उम्मीदवार यहां फॉर्म डाउनलोड करें और पूरा भरकर उसके साथ सभी संबंधित प्रमाणपत्रों को स्वप्रमाणित कर निदेशक, पशुपालन विभाग, पशुधन भवन, टोंक रोड, गांधी नगर मोड़, जयपुर (राजस्‍थान)-302015′ के पते पर भेज दें.
कितना है आवेदन शुल्क
इस नौकरी के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य, पिछड़ा एवं विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए 300 रुपए और राजस्‍थान राज्य के अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग को 150 रुपये शुल्क देना होगा. 
 

Tags

Advertisement