मुंबई के मलाड में नेवी बहाली के दौरान भगदड़, कई छात्र घायल

मुंबई के मलाड में नेवी बेस आइएनएस हमला में अचानक भगदड़ मच गई. नेवी बेस आइएनएस हमला पर एसएसआर (सीनियर सेकेन्ड्री रिक्रूट्स) की भर्ती के लिए आज यहां परीक्षा थी.

Advertisement
मुंबई के मलाड में नेवी बहाली के दौरान भगदड़, कई छात्र घायल

Admin

  • September 9, 2016 7:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: मुंबई के मलाड में नेवी बेस आइएनएस हमला में अचानक भगदड़ मच गई.  नेवी बेस आइएनएस हमला पर एसएसआर (सीनियर सेकेन्ड्री रिक्रूट्स) की भर्ती के लिए आज यहां परीक्षा थी. ये भगदड़ नेवी बेस पर आज सुबह करीब 6 बजे मची.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
खबर के मुताबिक यहां बहाली के लिए करीब छह हजार उम्मीदवार पहुंचे हुए थे, जबकि उम्मीद सिर्फ चार हजार उम्मीदवारों के पहुंचने की थी. जैसे ही उम्मीदवारों के अंदर जाने के लिए गेट खोला गया तो बाहर उम्मीदवारों के बीच भीतर जाने को लेकर होड़ मच गई.
 
उम्मीदवारों के बीच इतनी अफ़रातफ़री मची की पुलिस को हालात क़ाबू में करने के लिए लाठी चार्ज तक करना पड़ा. लाठीचार्ज में क़रीब चार उम्मीदवार घायल हो गए, जिन्हें जांच के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
 
यही नहीं परीक्षा देने आए छात्रों ने आरोप लगाया है कि छात्रों की भारी भीड़ को देखते हुए परीक्षा का कटऑफ 50% से बढ़ाकर 60% कर दिया गया. जब छात्रों ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया. हालांकि पुलिस ने लाठीचार्ज से इंकार किया है. 

 

Tags

Advertisement