भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सोमवार को राष्ट्रपति भवन में देश के तीसरे सबसे बड़े सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया गया.
नई दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सोमवार को राष्ट्रपति भवन में देश के तीसरे सबसे बड़े सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया गया. ये सम्मान उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ने अपने हाथों से दिया. उनके साथ- साथ बिलियर्ड्स व स्नूकर चैंपियन पंकज आडवाणी को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. सबसे ज्यादा खास बात ये रही कि धोनी ने ये सम्मान लेफ्टिनेंट कर्नल की यूनिफाॅर्म में ही लिया. आपको बता दें धोनी लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद से सम्मानित हैं. इससे पहले धोनी को 2009 में चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. धोनी और पंकज आडवाणी के अलावा उन दूसरी हस्तियों को भी पद्म सम्मान दिए गए, जो पहले आयोजित सम्मान समारोह में ये पुरस्कार नहीं ले पाए थे.
भारत ने आज के ही दिन (2 अप्रैल) 2011 में दूसरी बार वर्ल्ड कप धोनी की अगुवाई में जीता था. क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन शायद ही कोई भारतीय भूल पाए. 28 साल के लंबे इंतजार के बाद धोनी ने भारत को अपनी कप्तानी में विश्व कप जिताने में सफलता हासिल की थी. 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया.
धोनी ने गंभीर के साथ 109 रनों की शानदार पार्टनरशिप की. गौतम गंभीर ने 97 रनों की ठोस पारी खेली. धोनी ने 79 गेंदों में 91 रन तो बनाए ही साथ ही बेस्ट फिनिशर की परिभाषा पर खरे उतरते हुए विजयी सिक्सर मारकर सबके दिलों को जीत लिया. फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए महिला जयवर्धने की शानदार शतकीय पारी (103) की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने गंभीर (97) और महेंद्र सिंह धोनी (91) की दमदार पारियों की मदद से 10 शेष रहते ही मैच छह विकेट से जीत कर विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया था.
Cricketer Mahendra Singh Dhoni receives Padma Bhushan at Rashtrapati Bhawan in Delhi pic.twitter.com/C9fTvXPt9w
— ANI (@ANI) April 2, 2018
Billiards player Pankaj Advani receives Padma Bhushan at Rashtrapati Bhawan in Delhi pic.twitter.com/lxG7gOadDk
— ANI (@ANI) April 2, 2018
#WATCH Padma Awards ceremony being held at Rashtrapati Bhawan in Delhi https://t.co/y1KN0iDKEM
— ANI (@ANI) April 2, 2018
#WATCH Billiards player Pankaj Advani and Cricketer MS Dhoni conferred with Padma Bhushan by President Ram Nath Kovind at Rashtrapati Bhawan in Delhi pic.twitter.com/XgPTHWsxBl
— ANI (@ANI) April 2, 2018
PHOTOS: वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऐसा था भारतीय खिलाड़ियों का जश्न मनाने का तरीका
वर्ल्डकप 2011: जब एमएस धोनी ने छक्के से पूरा किया सचिन तेंदुलकर और भारत को चैंपियन बनाने का सपना
https://youtu.be/IORn44qYXEk