पिछले साल दिसंबर नई दिल्ली में खुला मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम चर्चा में रहा था और अब पंजाब के लुधियाना के इस संग्रहालय की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. लेकिन इसकी वजह है इस इस म्यूजियम में रखीं बेमेल मूर्तियों. यहां पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम से लेकर कई हस्तियों की मूर्तियां तो मौजूद हैं लेकिन असल में वह उनके जैसी दिखती ही नहीं और पहनावा भी अलग है जिनकी फोटो ट्वीटर पर शेयर करके लोग खूब मजे ले रहे हैं
लुधियानाः सामान्य तौर पर संग्रहालय लोगों के लिए पसंदीदा जगहों में से एक होती है क्योंकि वहां उन्हें न केवल इतिहास या दूसरी चीजों के बारे में जानकारी मिलती है बल्कि देश-विदेश की महान हस्तियों के बारे में जानने का मौका मिलता है. लेकिन पंजाब में बने इस वैक्स म्यूजियम में रखीं मोम निर्मित हस्तियों की उन मूर्तियों के लिए हंसी का पात्र बना हुआ है जो असल में हस्तियों से मेल ही नहीं खाती. लुधियाना में इस संग्रहालय की फोटोज जब सामने आईं तो लोगों ने ट्वीटर पर खूब मजे लिए.
रविवार को न्यूज एजेंसी ने बताया कि लुधियाना में 52 मूर्तियों के एक संग्रहालय का उद्घाटन हुआ जिसमें पीएम मोदी, बराक ओबामा, मदर टेरेसा, सचिन तेंदुलकर सहित कई लोगों की मूर्तियां शामिल हैं. एजेंसी ने वहां स्थित मोम से बनी बनी मूर्तियों की फोटो साझा की. जो कि सोशल मीडिया पर चंद मिनटों में ही वायरल हो गई लोगों ने इन पर जमकर मजे लिए. एक ने लिखा इतने पैसे में इतना ही मिलेगा. तो वहीं माइकल जैक्सन की मंगलपांडे वाली ड्रेस पहने मूर्ति पर भी लोगों ने तरह-तरह के तंज कसे.
Vikram Betaal ka Betaal pic.twitter.com/HtfreAUbWG
— Amlan Dutta (@orphean_warbler) April 1, 2018
Itne paise me itnaa hi milega 😋😊😉😉 pic.twitter.com/kFy93mxOC2
— Bonkers 😎 (@bhhatu) April 1, 2018
never knew @michaeljackson played in Shiv Mohan Band….They didn't bring him along for my marriage… pic.twitter.com/CeRWq1FFLa
— Rocky Batra (@rockybatra) April 1, 2018
Horror wax museum 😂
— VictorAlpha (@dredbaron) April 1, 2018
यह भी पढ़ें- कपिल देव और सचिन तेंदुलकर के बाद मैडम तुसाद में लगेगा अब विराट कोहली का पुतला
लंदन के बाद दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगा शाहरुख खान का मोम का पुतला