Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आरोपी ने रेप पीड़िता को बताया ‘वैश्या’ तो कोर्ट ने सुना दी 7 साल की सजा

आरोपी ने रेप पीड़िता को बताया ‘वैश्या’ तो कोर्ट ने सुना दी 7 साल की सजा

महिला से रेप के बाद बलात्कारी ने उसे अदालत के सामने वैश्या बता दिया. हालांकि कोर्ट ने इसके बाद उसे 7 साल की सजा सुना दी और साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा दिया.

Advertisement
  • April 2, 2018 6:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. कोई भी बलात्कारी पकड़े जाने पर अक्सर ये दलील देता है कि पीड़िता द्वारा पहने गये कपड़ों कारण वह उत्तेजित हुआ और उसने ये घिनौना अपराध किया. लेकिन हालिया मामले में एक बलात्कारी ने रेप पीड़िता को वैश्या बता दिया जिसके बाद कोर्ट ने उसे 7 साल की सजा सुना दी. मामले में अदालत ने कहा कि रेप गंभीर अपराध है और साथ ही आरोपी ने पीड़िता को बिना किसी आधार के वैश्या कहा है. वहीं कोर्ट ने महिला को 5 लाख का मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है.  

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी मुमताज अली एक टेलर की दुकान चलाता है और उसने मार्च के महीने में दो बार उसके साथ तब बलात्कार किया था जब वह घर पर अकेली थी.पहली बार मुमताज अली ने पीड़िता को उसका बच्चा अगवा करने की धमकी दी थी. जिसके बाद उसने अपने पति की फैक्टरी में फोन किया जिसके मालिक ने उसे पुलिस में कंप्लेन करने को कहा.

वहीं आरोपी का कहना है कि खुद को पीड़िता बता रही महिली एक वैश्या है और इस तरह के आरोप लगाकर लोगों को धमकाती है. उसने यह भी कहा कि महिला का फैक्टरी के मालिक के साथ अवैध संबंध है.आरोपी ने कहा कि महिला के पति ने मामले को सैटल करने के लिए 5 लाख रुपये की मांग की है. आरोपी के कोर्ट ने 7 साल की सजा के अलावा आईपीसी की धारा 376 के तहत 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. बता दें कि पहले भी इस तरह के कई मामले आते रहे हैं जिसमें पीड़िती को ही अपराधी बताने की कोशिश की गई.

बलात्कार के आरोपी से नहीं मैच हुआ पीड़िता से जन्मे बच्चे का DNA टेस्ट, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी जमानत

मातम में बदली खुशी, स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंचे व्यापारी की नाचते-गाते हुई मौत

Tags

Advertisement