Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 के इस सीन पर जानिए क्यों सोशल मीडिया पर मचा है बवाल

टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 के इस सीन पर जानिए क्यों सोशल मीडिया पर मचा है बवाल

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 पिछले हफ्ते ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई. अभी तक फिल्म 50 करोड़ के पार जा चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म 200 करोड़ रुपये तक की कमाई आसानी से कर लेगी. बागी 2 के एक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच रखा है.

Advertisement
tiger shroff film baaghi 2 scene controversy
  • April 2, 2018 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बीते शुक्रवार टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 रिलीज हुई. इस फिल्म के एक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. दरअसल फिल्म की शुरुआत में जीप के आगे एक युवक को बांध कर ले जाता दिखाया गया है. ये सीन ठीक उसी तरह था जैसे पिछले साल कश्मीर में हुई एक घटना. दरअसल बीते साल जम्मू-कश्मीर में जवानों पर स्थानीय नागरिकों ने पत्थरबाजी की थी, 9 अप्रैल 2017 को 53 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर लीतुल गोगोई ने भी ऐसा ही कदम उठाया था. उन्होंने भी सेना की जीप पर एक कश्मीरी युवक को बांधकर पूरे इलाके में घुमाया था. मेजर के इस फैसले की कड़ी निंदा भी हुई थी तो कुछ लोगों ने इस कदम की प्रशंसा भी की थी.

ठीक इसी तरह बागी फिल्म के एक दृश्य की तुलना उस घटना से कर फिल्म की आलोचना की जा रही है. फिल्म बागी 2 के उस दृश्य की कुछ लोगों ने प्रशंसा की तो कुछ लोगों ने मानव अधिकारों का हनन करार दिया. फिल्म में रणवीर प्रताप सिंह उर्फ रोनी (टाइगर श्रॉफ) कमांडो होते हैं. जो अपनी जीप के आगे मानव ढाल के रूप में एक व्यक्ति को बांध देते है, जिससे उनकी जीप पर पत्थरबाजी न हो सकें. इस सीन को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.

सोशल मीडिया पर मानव ढाल की सांकेतिक फोटो वाली टीशर्ट के समर्थन में भी ट्वीट्स किए गए. एक यूजर ने लिखा, ‘वो पत्थर भी फेंके तो चर्चा नहीं होती, हम टीशर्ट भी बना दें तो हो जाते है बदनाम’. एक शख्स ने इस मुद्दे पर छिड़ी बहस में एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि ये वो वीडियो है जब फिल्मों में पहली बार ऐसा सीन दर्शाया गया था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मिथुन जीप चला रहे हैं और जीप के आगे एक शख्स को बांधा हुआ है.

BJP प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा ने जेएनयू छात्रों को बांटी विवादित मेजर गोगोई टीशर्ट

अक्टूबरके लिए वरुण धवन ने की है जमकर मेहनत, मच्छर मारने से लेकर टॉयलेट तक किया साफ

Tags

Advertisement