भारत और न्यूजीलैंड का वनडे मैच टला, करवाचौथ बना वजह

नई दिल्ली : करवाचौथ की वजह से 19 अक्टूबर को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच टाल दिया गया है. बीसीसीआई ने यह फैसला गुरुवार को लिया है.

Advertisement
भारत और न्यूजीलैंड का वनडे मैच टला, करवाचौथ बना वजह

Admin

  • September 8, 2016 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : करवाचौथ की वजह से 19 अक्टूबर को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच टाल दिया गया है. बीसीसीआई ने यह फैसला गुरुवार को लिया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
डीडीसीए (दिल्ली क्रिकेट संघ) के उपाध्यक्ष सीके खन्ना ने मीडिया से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा ‘डीडीसीए ने बीसीसीआई से मांग की थी कि इस मैच को एक दिन के लिए टाल दिया जाए जिसे बोर्ड ने मान लिया है.
 
अब यह मैच एक दिन बाद अक्टूबर को खेला जाएगा. माना जा रहा है कि डीडीसीए को इस बात की आशंका थी कि इस मैच के टिकटों की बिक्री करवाचौथ की वजह से प्रभावित हो सकती थी. 
 
वहीं इस दिन दिल्ली पुलिस के पास बाजारों की सुरक्षा का भी काफी दबाव रहता था जिससे मैच के दौरान स्टेडियम की सिक्योरिटी भी प्रभावित होती.  
 
आपको बता दें कि इस स्टेडियम में 16 और 18 सितंबर को न्यूजीलैंड और बोर्ड एकादश के बीच एक अभ्यास मैच भी खेला जाएगा. 
 
गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 22 सितंबर को कानपुर में खेला जाएगा जबकि पहला वनडे 16 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा.

Tags

Advertisement