Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वीडियो: उत्तम नगर में कुत्ते ने किया बच्चे पर जानलेवा हमला, दो महिलाओं को भी कांटा

वीडियो: उत्तम नगर में कुत्ते ने किया बच्चे पर जानलेवा हमला, दो महिलाओं को भी कांटा

दिल्ली के उत्तम नगर इलाके से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां एक कुत्ता बच्चा की जान लेने को उतारू हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुत्ता बच्चे पर जानलेवा हमला करता है. साथ ही दो महिलाएं बच्चे को बचाने आती हैं तो उन्हें भी बुरी तरह नौंच लेता है.

Advertisement
pitbull dog attacks on child
  • April 2, 2018 12:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के उत्तम नगर इलाके से चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. दरअसल उत्तम नगर के बी ब्लॉक से एक पिटबुल नस्ल के कुत्ते का वीडियो सामने आया है, जिसमें कुत्ता बच्चे पर जानलेवा हमला करता नजर आ रहा है. कुत्ते ने बच्चे पर जानलेवा हमला किया जब पास में खड़ी महिला ने बचाने की कोशिश की तो कुत्ते ने महिला को भी बुरी तरह नौंच लिया. इस हमले में बच्चे जान जाती जाती बची है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये घटना 28 मार्च की है. ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि पास से गुजर रहे बच्चे पर कुत्ता हमला करता है. साथ ही बच्चे को पुरी तरह कांटता है. इस घटना को देखते ही महिला ने कुत्ते से बच्चे को बचाने की कोशिश करती है तो कुत्ता महिला पर भी हमला करता है. कुत्ते ने महिला और बच्चे को बुरी तरह कांट लिया है. इसके बाद एक अन्य महिला डंडा लेकर कुत्ते पर वार करती है तब कुत्ता वहां से भागता है और बच्चे को छोड़ता है. इस हमले में 3 लोग घायल हुए हैं.

बताया जा रहा है कि ये कुत्ता पिटबुल नस्ल का था. ये विदेशी नस्ल होती है जो आमतौर पर अमेरिकी या ब्रिटेन की प्रजाति के होते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसे कुत्तों को फार्म हाउस की रखवाली के लिए पाला जाता है. कहा जाता है कि आबादी वाले एरिया में इसे पालना काफी खतरनाक होता है और ऐसे कुत्ते भूखे रहने पर अपने मालिक की भी जान ले सकता है.

पिंक का ऐसा जुनून कि इस महिला की जिंदगी में है हर कुछ गुलाबी

दिल्ली में आपके कुत्ते ने खुले में किया शौच तो लग सकता है 500 रुपये का जुर्माना

Tags

Advertisement