Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रत्यूषा बनर्जी की मौत के दो साल बाद भी परिवार वालों को नहीं मिला इंसाफ, काम्या पंजाबी ने लिखा इमोशनल लेटर

प्रत्यूषा बनर्जी की मौत के दो साल बाद भी परिवार वालों को नहीं मिला इंसाफ, काम्या पंजाबी ने लिखा इमोशनल लेटर

Pratyusha Banerjee Death Anniversary: बालिका वधू सीरियल की आनंदी का किरदार निभाने वाली प्रत्यूषा बनर्जी की मौत को दो साल हो गए हैं. इन दो साल बीत जाने के बाद भी प्रत्यूषा के माता-पिता को अभी भी न्याय की राह है. उनकी दूसरी बरसी की काफी करीबी दोस्त व बिग बॉस की कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा.

Advertisement
after 2 years of pratyusha banerjee death her friend kamya punjabi writes emotional letter
  • April 2, 2018 11:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. टीवी सीरियल बालिका वधू की लोकप्रिय एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की मौत को दो साल हो गए हैं लेकिन अभी तक प्रत्यूषा की मौत पर सवाल बरकरार हैं. कलर्स चैनल के चर्चित सीरियल बालिका वधू में प्रत्यूषा ने आनंदी का किरदार निभाया था. जिसके बाद प्रत्यूषा को आनंदी नाम से घर घर में जाना जाता था. प्रत्यूषा ने 1 अप्रैल 2016 को पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी थी. प्रत्यूषा की सुसाइड का मामला आज तक सुलझा नहीं है. 1 अप्रैल को प्रत्यूषा को ये दुनिया छोड़े दो साल हो गए इस दिन एक बार फिर प्रत्य़ूषा के परिजन के अलावा उनके दोस्तों के आंखे भी नम दिखीं.

प्रत्यूषा के काफी करीबी माने जाने वाली काम्या पंजाबी ने प्रत्यूषा के लिए भावनात्मक खत लिखा. इसके जरिए उन्होंने लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि आज प्रत्यूषा को गए दो साल हो गए हैं उनके परिजन आज भी दुख में हैं. सभी यही वाक्य बोलते हैं न कि मुझे हमारे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है लेकिन ये सारी बातें बेकार है. सभी को अपनी अमूल्य जिंदगी की कीमत को समझना चाहिए. हम सभी को ये नहीं भूलना चाहिए कि हमारी जिंदगी की कुछ कमियों के बाद जिंदगी आगे बढ़ती है. बेहतर है कि तुम्हारी आत्मा को शांति न मिले.

इसके आगे उन्होंने लोगों से कमेंट बॉक्स में आरआईपी लिखने के लिए मना किया. साथ ही उन्होंने लिखा कि बस आप सभी अपनी जिंदगी की कीमत को समझो. प्यार में अंधे मत बनो. स्थिति को परखो और सामना करो. साथ ही अगर कोई अन्याय हो या घरेलु हिंसा को रोको. सभी को समझना चाहिए कि जब एक इंसान अपनी जान देता है तो उसके साथ साथ उनसे जुड़े लोग भी जीते जी मर जाते हैं. सभी अपनी जान की कीमत को समझें. बता दें 1 अप्रैल को प्रत्यूषा अपने रूम से पंखे से लटकी मिली थी जिसके बाद उनके बॉयफ्रेंड उन्हें अस्पताल लेकर गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रत्यूषा की बॉडी पर चोट के निशान मिले थे. जिसके बाद से उनकी मौत संदेश के दायरे में है.

https://www.instagram.com/p/BhA5iFqBzc9/?utm_source=ig_embed

शोएब इब्राहिम ने शर्टलेस होकर सलमान खान को दी टक्कर ओ ओ जाने जाना गाने पर किया डांस

तेलंगाना विधानसभा स्पीकर ने किया यह काम तो दूध से हुआ अभिषेक

Tags

Advertisement