Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Birthday Special: ‘सिंघम’ अजय देवगन की वो फिल्में जो कभी नहीं हो पाईं बॉक्स ऑफिस पर रिलीज

Birthday Special: ‘सिंघम’ अजय देवगन की वो फिल्में जो कभी नहीं हो पाईं बॉक्स ऑफिस पर रिलीज

Happy Birthday Ajay Devgn: बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन आज अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को हुआ था. अजय देवगन अपने 26 साल के फिल्मी करियर में अब तक कई हिट फिल्में दे चुके है. अजय देवगन का रियल नाम 'विशाल वीरू देवगन' है. अजय देवगन का निक नेम 'राजू' है. आज हम अजय देवगन की वो फिल्में बताने जा रहे हैं जो आज तक बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं हो पाई है.

Advertisement
Ajay Devgn Birtday Special
  • April 2, 2018 2:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अजय देवगन का आज जन्मदिन है. अजय देवगन आज अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को हुआ था. अजय देवगन के पिता वीरू देवगन हिंदी फिल्मों के नामी स्टंटमैन थे और उनकी मां वीणा देवगन ने एक-दो फिल्मों का निर्माण किया था. अजय देवगन बॉलीवुड में अपने इस 26 साल के करियर में बहुत सी हिट फिल्में दे चुके हैं. लेकिन अजय देवगन की कई ऐसी फिल्में भी हैं जो आज तक कभी रिलीज ही नहीं हुई है.

अजय देवगन का असली नाम यानि रियल नाम ‘विशाल वीरू देवगन’ है. उन्होंने अपनी मां के कहने पर अपना नाम ‘अजय’ रख लिया था, जबकि अजय देवगन का निक नेम ‘राजू’ है. अजय देवगन के करीबी और घर के लोग उन्हें इस नाम से पुकारते हैं. अजय देवगन ने बॉलीवुड में अपने इस 26 साल के करियर में बहुत सी हिट फिल्में दे चुके हैं. अजय देवगन ने साल 1991 में आई फिल्म ‘फूल और कांटे’ के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा जो कि उनकी बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म थी. इसके बाद महेश भट्ट के डायरेक्शन में अजय देवगन और पूजा भट्ट की फिल्म ‘गिरवी’ की घोषणा की गई. इतना ही नहीं फिल्म की 20 % शूटिंग भी हो चुकी था, लेकिन बाद कुछ कारणों से रद्द कर दी गई थी.

इसके अलावा अजय देवगन की फिल्म ‘सिंगर’ की तो शूटिंग भी पूरी हो चुकी थी, लेकिन सब कुछ होने के बावजूद कुछ लीगल कारणों से उनकी यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है.

अपनी पहली ही फिल्म में अजय देवगन ने अपने शानदार अभिनय से सबका दिल जीत लिया. इतना ही नहीं इस फिल्म के लिए अजय देवगन को बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.

1999 में अजय देवगन की फिल्म ‘कुर्बान तुझ पे मेरी जान’ की घोषणा की गई थी, फिल्म में अजय के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और फरदीन खान मौजूद थे, जबकि फिल्म के निर्देशक फिरोज खान थे लेकिन यह फिल्म भी आज तक रिलीज नहीं हो पाई है.

इसके बाद अजय देवगन की फिल्म ‘जिंदा दिल’ भी रद्द हो गई थी. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ उर्मिला मांतोडकर नजर आने वालीं थी, लेकिन यह आज तक रिलीज न हो पाई. इनके अलावा अजय देवगन की कई फिल्में जैसे ‘बरफ’ ‘गुलेल’ और अब्बास मस्तान की ‘छलिया’ भी रद्द कर दी गई थी.

Happy Birthday Ajay Devgn: 49वें जन्मदिन के अवसर पर जानें विशाल वीरू देवगन से लेकर बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की कहानी

तिरंगे संग अभि‍षेक बच्चन की फोटो पर अमिताभ बच्चन का गलत ट्वीट, एहसास होते ही इस तरह सुधारी गलती

https://youtu.be/SpZrZUy8wp4

Tags

Advertisement