Advertisement
  • होम
  • खेल
  • लोगों के निशाने पर आई स्मिथ की गर्लफ्रेंड, लोग बोले-तोड़ दो रिश्ता

लोगों के निशाने पर आई स्मिथ की गर्लफ्रेंड, लोग बोले-तोड़ दो रिश्ता

स्मिथ पर साल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन लगाया गया है. साथ ही स्मिथ की इस सीजन आईपीएल से भी छुट्टी हो गई है.

Advertisement
स्टीव स्मिथ- डैनी
  • April 1, 2018 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर स्‍टीव स्‍मिथ के बॉल टेंपरिंग में दोषी पाए जाने के बाद पूरे विश्‍व क्रिकेट में उनकी और टीम की बदनामी हो रही है. स्मिथ पर एक साल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन लगाया गया है. साथ ही स्मिथ की इस सीजन आईपीएल से भी छुट्टी हो गई है. इस घटना के बाद स्मिथ ने मीडिया के सामने आकर भावुक होते हुए क्रिकेट फैंस और देश की जनता से माफी भी मांगी थी. बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद अब स्टीव स्मिथ की गर्लफ्रेंड डैनी विल्स लोगों के निशाने पर आ गई हैं. स्मिथ की गर्लफ्रेंड डैनी विल्स को लोग स्टीव स्मिथ से रिश्ता तोड़ने के लिए कह रहे हैं. स्मिथ और डैनी के रिश्ते को पांच साल हो गए हैं और दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. डैनी को स्टीव स्मिथ की एक गलती की वजह से क्रिकेट फैन्स की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. क्रिकेट फैंस डैनी के इंस्टाग्राम पोस्ट को टारगेट कर रहे हैं. डैनी को लोग स्मिथ को छोड़ने देने की सलाह दे रहे हैं. एक फैन ने कुछ दिनों पहले डैनी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए पूछा कि क्या स्टीव स्मिथ की इस गलती के लिए अब आप उनसे रिश्ते तोड़ेंगी?


बता दें कि स्टीव स्मिथ अपनी निजी जिंदगी में काफी रोमांटिक हैं. साल 2017 में स्टीवन स्मिथ ने 26 वर्षीय डैनी विल्स को रॉकफेलर सेंटर की छत पर घुटनों के बल बैठ प्रपोज किया था. पिछले साल डैनी विल्स को हीरे की अंगूठी देकर सगाई रचाने वाले स्मिथ 5 साल पहले डैनी से ऑस्ट्रेलिया के एक बीयर बार में मिले थे.

बता दें कि स्मिथ बिग बैश लीग में जिस टीम की ओर से खेल रहे थे, उसके मैच जीतने पर सभी टीम के साथी खिलाड़ी सिडनी के एक बार में पार्टी कर रहे थे. उस समय डैनी भी अपने दोस्तों के साथ वहां मौजूद थी. एक टास्क के चलते दोनों की नजरें एक दूसरे टकराई थीं. तब दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. डैनी को अक्सर आईपीएल और ऑस्ट्रेलियाई टीम के विदेशी दौरों के दौरान स्टीव स्मिथ को चीयर्स करते ड्रेसिंग रूम में देखा जाता है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सितम्बर में दोनों शादी कर सकते हैं. कॉलेज के समय में वाटरपोलो की शानदार खिलाड़ी रहीं डैनी फिलहाल लॉ की प्रैक्टिस कर रही हैं. डैनी का कहना है स्मिथ बाहर की बातों को घर नहीं लाते हैं.

VIDEO: किंग्स इलवेन टीम के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने पंजाबी गाने पर किया भांगड़ा

धोखेबाजी में स्मिथ-वॉर्नर से भी आगे निकला यह भारतीय क्रिकेटर, लगा आजीवन बैन

Tags

Advertisement