आज फिर मिलेंगे मोदी-ओबामा, लाओस में होगी 8 वीं बार मुलाकात

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा लाओस में हो रहे आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुरुवार को मुलाकात करेंगे. ये जानकारी बुधवार को व्हाइट हाउस ने दी है. व्हाइट हाउस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोपहर के वक्त राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय […]

Advertisement
आज फिर मिलेंगे मोदी-ओबामा, लाओस में होगी 8 वीं बार मुलाकात

Admin

  • September 8, 2016 3:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा लाओस में हो रहे आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुरुवार को मुलाकात करेंगे. ये जानकारी बुधवार को व्हाइट हाउस ने दी है. व्हाइट हाउस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोपहर के वक्त राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें कि पिछले दो साल में यह मोदी और ओबामा की आठवीं मुलाकात होगी. दोनों नेता पहली बार सितंबर 2014 में तब मिले थे जब ओबामा के न्योते पर मोदी वॉशिंगटन गए थे. 
 
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने बुधवार को भारत-जापान असैन्य परमाणु सहयोग समझौते में और उच्चगति रेल परियोजना में प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान आबे ने कहा कि जापान आतंकवाद के आगे घुटने नहीं टेकेगा और आतंकवाद से मुकाबले के क्षेत्र में भारत के साथ सहयोग बढ़ाना चाहता है.
 
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement