आज सुबह अनंतनाग और शोपियां में आतंकियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए जबकि 8 आतंकी ढेर हो गए. इस दौरान शोपियां और कचदूरा में दो नागरिकों की भी मौत हुई है.
नई दिल्ली. रविवार सुबह अनंतनाग और शोपियां में हुई आतंकी और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ को लेकर डीजीपी एसपी वैद ने बताया कि अनंतनाग में हमने एक आतंकी को पकड़ा है जबकि सेना ने कुल 11 आतंकी मार गिराए हैं. इस दौरान शोपियां और कचदूरा में दो नागरिकों की भी मौत हुई है. इसके अलावा दो जवान भी शहीद हो गए हैं. इस मुठभेड़ को लेकर वैद ने कहा कि अनंतनाग के एसएसपी ने आतंकियों के परिवार वालों से उन्हें सही राह पर लाने को लेकर बातचीत की है लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं. मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के कुछ जवान घायल हुए हैं.
वैद ने बताया कि शोपियां में मारे गए आतंकी जम्मू कश्मीर के ही रहने वाले हैं और उनके परिजनों ने उनका मृत शरीर मांगा है. कहा जा रहा है कि शोपियां में मारे गए 11 आतंकियों में से दो आतंकी लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या में शामिल थे.
इस पूरे एंकॉउंटर में 25 नागरिक पैलेट गन से घायल हुए हैं जबकि 6 को गोली लगी है. एनकाउंटर के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. साथ ही दक्षिण कश्मीर के दूसरे इलाकों में भी माहौल काफी संवेदनशील हो गया है. कई लोगों के घायल होने की खबर के बाद इलाके के लोगों में भारी गुस्सा नजर आ रहा है. गौरतलब है कि इस घटना के बाद से अलगाववादी नेताओं ने दो दिन का बंद बुलाया है. आज और कल अलगावादियों के समूह जेआरएल ने बंद बुलाया है. इलाके में काम छोड़कर लोगों से आज शाम 4 बजे जनाजे की नमाज में हिस्सा लेने के भी कहा गया है.
मारे गए 39 भारतीयों के अवशेष वापस लाने के लिए इराक रवाना हुए विदेश राज्य मंत्री वीके सिंहॉ
कश्मीर घाटी में 140 आतंकवादियों को मारने का ऑपरेशन ऑल आउट पार्ट 2 शुरू
https://www.youtube.com/watch?v=qHQGcvzjVfU