IPL 2018: कोई कुछ भी कहे मैं तो स्टीव स्मिथ का सम्मान करता हूं: अजिंक्य रहाणे

इससे पहले सचिन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि जो लोग इन क्रिकेटरों को गालियां दे रहे हैं, सोशल मीडिया पर ट्रॉल कर रहे हैं उन्हें उनके परिवार के विषय में भी सोचना चाहिए. इससे पहले सचिन ने एक ट्वीट कर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा किए गए हरकत को खेल भावना के विपरीत बताया था और कहा था कि इससे जेंटलमैन गेम की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. उन्होंने खिलाड़ियों को मिली सजा को भी सही ठहराया.

Advertisement
IPL 2018: कोई कुछ भी कहे मैं तो स्टीव स्मिथ का सम्मान करता हूं: अजिंक्य रहाणे

Aanchal Pandey

  • April 1, 2018 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. स्टीव स्मिथ की जगह राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान बने अजिंक्य रहाणे ने कहा कि एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज के तौर पर वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का सम्मान करते हैं. रहाणे ने कहा कि आप स्मिथ के बल्लेबाजी रिकॉर्ड देख लीजिए, उन को देखकर पता चलता है कि वह कितने बड़े बल्लेबाज है. स्मिथ की जगह टीम के कप्तान बने रहाणे ने कहा, ‘जो होना था वह हो गया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी द्वारा दी गई सजा पर टिप्पणी करना मेरे लिए सही नहीं है. लेकिन उनके क्रिकेट रिकॉर्ड का सम्मान किया जाना चाहिए. मैं एक खिलाड़ी और बल्लेबाज के तौर पर उनका सम्मान करता हूं.’

उन्होंने कहा कि आईपीएल में टीम को स्मिथ की कमी खलेगी, जिससे उनके कंधे पर अतिरिक्त भार होगा. रहाणे ने कहा, ‘हां, हमें उनकी कमी खलेगी, लेकिन हमारे पास उनकी जगह हेनरिक क्लासेन है. मुझे लगता है कि यह एक अतिरिक्त जिम्मेदारी है और मेरे लिए भी एक बड़ी चुनौती है.’क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व कप्तान स्मिथ को हाल ही में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में दोषी पाए जाने के बाद एक साल के लिए निलंबित कर दिया. जिसके बाद वह आईपीएल से भी बाहर हो गए.

वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने भी इन खिलाड़ियों से सहानभूति जताते हुए कहा है कि इन खिलाड़ियों को इनके इस कार्य के लिए नहीं बल्कि क्रिकेट में उनके योगदान के लिए याद किया जाए. पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने भी स्टीव स्मिथ का प्रेस कांफ्रेस में उनको रोते देख उन से सहानुभूति जताई और कहा कि उनको करप्ट कहकर ना पुकारा जाए. आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बॉल टेम्परिंग की थी.

बीसीसीआई को अब सता रही क्रिकेटरों पर पड़ रहे ‘वर्कलोड’ की चिंता, तैयार होगा 50 खिलाड़ियों का डेटाबेस

ग्रांट इलियॉट ने जताया शक-ऑस्ट्रेलिया ने बॉल टेंपरिंग कर जीता था 2015 का वर्ल्ड कप

Tags

Advertisement