साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज पहले ही बहुत विवादों में रह चुकी है, दूसरे टेस्ट के बाद जब रबाडा को बैन किया गया तो साउथ अफ्रीका कैंप में हड़कंप मच गया लेकिन तीसरे टेस्ट के बाद बॉल टेंपरिंग की घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी तरह टूट गई
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में जो कुछ हुआ उससे तो आप सब वाकिफ है ही, पहले रबाडा पर बैन और फिर बॉल टेंपरिंग की घटना ने इस सीरीज को इतिहास के पन्नों में जगह दिला दी. तमाम विवाद के बाद फैंस को लगा था कि चौथा टेस्ट में बिना किसी सुर्खियों के खेला जाएगा, और हो भी ऐसा ही रहा था लेकिन इस बार इस टेस्ट को एक मधुमक्खी ने फिर सुर्खियों में ला दिया.
दरअसल चौथे टेस्ट के दौरान एक मधुमक्खी की वजह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श को एक जीवनदान मिल गया. हुआ यूं कि एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 91 रन था, 30वें ओवर की छठी गेंद पर अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज ने फ्लाइटेड गेंद और मार्श उस पर बीट हो गए, विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के पास स्टपिंग का आसान मौका था लेकिन उसी समय एक मधुमक्खी ने उनके हाथ में काट लिया जिसकी वजह से डिकॉक उन्हें स्टंप नहीं कर पाए. इससे पहले डिकॉक ने एक शानदार कैच पकड़ कर उस्मान ख्वाजा को पवेलियन लौटाया था लेकिन इस बार मार्श की किस्मत ने उनका साथ दिया
वैसे वांडरर्स के मैदान पर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, पिछले साल साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच वनडे मैच के दौरान भी मधुमक्खी की वजह से काफी देर मैच रोकना पड़ा था. साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में मार्कराम के शतक और बावुवा के नाबाद 95 रन की बदौलत 488 रन का स्कोर खड़ा किया है.
After all that has happened in the last few days, the Aussies have resorted to asking insects to help them. #RSAvAUS #qdk #beesting pic.twitter.com/qEhFMEW6tw
— Rick Joshua 🔴 (@fussballchef) March 31, 2018
Cricket Amazing Facts: जब सर डॉन ब्रेडमैन ने सिर्फ 3 ओवर में ठोक दिया था शतक