अनंतनाग और शोपियां में आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी मिलने के बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने शनिवार रात जॉइंट अॉपरेशन चलाया और आतंकवादियों को ढेर कर दिया.
जम्मू. जम्मू और कश्मीर में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में 11 आतंकवादी ढेर हो गए. राज्य पुलिस प्रमुख एस.पी. वद ने कहा कि शोपियां जिले के द्रगढ़ गांव में मुठभेड़ स्थल से सात आतंकवादियों के शव बरामद किए गए हैं जिनमें एक लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और एक हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर जीनत-उल-इस्लाम के शव शामिल हैं. वैद ने कहा कि इस दौरान 4 जवान भी घायल हो गए. शोपियां जिले के ही काचदूरा गांव में सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ में तीन अन्य आतंकवादी मारे गए. सूत्रों के अनुसार, मृतकों में नावीद जाट उर्फ अबू हुनजल्ला भी शामिल है जो छह फरवरी को श्रीनगर के अस्पताल से फरार हो गया था. लेकिन उसकी मौत की आधिकारिक पुष्टि अभी भी नहीं हुई है.
अनंतनाग जिले के दिअल्गम गांव में रविवार को ही सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और एक को पकड़ लिया गया. मारे गए आतंकवादी की पहचान रौफ खांडे के रूप में हुई है. श्रीनगर के मुख्यालय चिनार कॉर्प्स के कमांडर वैद और ए.के. भट्ट तीनों मुठभेड़ों की जानकारी मीडिया को देने के लिए रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. प्रशासन ने दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है. घाटी के बारामूला और जम्मू क्षेत्र के बनिहाल कस्बों के बीच रेल सेवाओं पर दिनभर के लिए रोक लगा दी गई है.जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा कि आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. शोपियां के कचडोरा में 4-5 आतंकवादियों को घेर लिया गया है, लेकिन कुछ नागरिक भी अपने घरों में फंसे हुए हैं. हम उन्हें सुरक्षित निकालने की कोशिश में जुटे हैं.
In #Shopian's Kachdoora 4-5 terrorists are believed to be trapped but some civilians are also trapped in the houses there & we are making efforts to rescue them: #JammuAndKashmir DGP SP Vaid
— ANI (@ANI) April 1, 2018
कश्मीर घाटी में 140 आतंकवादियों को मारने का ऑपरेशन ऑल आउट पार्ट 2 शुरू
मारे गए 39 भारतीयों के अवशेष वापस लाने के लिए इराक रवाना हुए विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह