अगर ऑफिस में काम के दौरान आप भी करते हैं ये काम तो हो जाए सावधान, हो सकती है बड़ी बीमारी

आजकल की भागदौड़ वाली इस लाइफ में इंसान एक मशीन की तरह काम कर रहा है. डिजीटल के युग में काम करने वाले लोग अक्सर कम्पयूटर या लैपटॉप पर काम करते- करते जल्दी थक जाते हैं. सिर्फ यही नहीं काम करते वक्त बहुत से लोग जल्दी थकान महसूस करने लगते हैं. लेकिन इसके पीछे सबसे बड़ा कारण आपकी खाना-पान और रहन-शहन. इतनी ही नहीं ऐसा बार-बार होने से आप किसी बड़ी बिमारी की चपेट में भी आ सकते हैं.

Advertisement
अगर ऑफिस में काम के दौरान आप भी करते हैं ये काम तो हो जाए सावधान, हो सकती है बड़ी बीमारी

Aanchal Pandey

  • April 1, 2018 4:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आजकल की इस भागदौड़ भरी लाइफ में अधिकांश लोग ऑफिस में काम करते हैं. ऑफिस में काम करते समय या कहे मॉर्डन लाइफस्टाइल में हम जल्दी थक जाते है इसके पीछे सबसे बड़ा कारण होता है हमारा खानपान. जब भी आप ऑफिस में काम करते हुए या किसी काम के के दौरान जल्दी थकावट फिल करते हैं तो आपका लाइफस्टाइल और आप अपमे डेली रूटीन में क्या खाते हैं इसका सबसे बड़ा कारण है.

कम पानी पीना
काम के समय या घर पर हमेशा कमजोरी या थकावट महसूस हो तो हो सकता है आप बहुत कम पानी पीते हों? क्योंकि ज्यादा पानी जो पीते हैं उनके शरीर से समय-समय पर टॉक्सिक निकलता रहता हैं. जिससे उनके अंदर की गंदगी निकलती रहती है और वह फ्रेश फिल करते हैं.

सुबह का नाश्ता नहीं करना
सुबह का नाश्ता अगर नहीं कर रहें हैं तो जरुर आपको कमजोरी महसूस होगी. सुबह का नाश्ता बहुत जरूरी होता है, अगर आप पूरे दिन कुछ नहीं खाते हैं लेकिन सुबह आप सही से नाश्ता करते हैं तो ये आपको पूरा दिन एनर्जी प्रदान करेगा.

हमेशा बाहर का खाना खाना
हमेशा बाहर का खाना शरीर को सुस्त बना देता है. बाहर का खाना फ्रेश न होने के कारण ये आपको सुस्त बनाता है.

सोने से पहले शराब पीना
आप सोने से पहले अगर शराब पीते है तो सुबह आप जरूर कमजोरी महसूस करेगें.

चाय या कॉफी ज्यादा पीना
खुद को अगर काम के समय तरोताजा रखने के लिए अगर आप कई बार चाय या कॉफी पीते हैं तो ये आपको नुकसान पहुंचाएगी और आप थका हुआ महसूस करेंगे.

गर्मी में पसीने की बदबू से नहीं होना पड़ता है शर्मिंदा तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, लोग आना चाहेंगे करीब

इस घरेलू तरीके से दूर करें गर्दन का कालापन, सिर्फ 1 हफ्ते में दिखेगा कमाल

Tags

Advertisement