पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर होगी. चुनावों के नतीजों का एेलान 8 मई को किया जाएगा.
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव इस साल मई में तीन चरणों में होंगे. पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग ने शनिवार को इसकी घोषणा की. राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) ए के सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव एक, तीन और 5 मई को तीन चरणों में होंगे. नतीजों की घोषणा 8 मई को की जाएगी. राज्य चुनाव आयोग ने इसी हफ्ते राजनीतिक दलों से मिलकर पंचायत चुनावों की तैयारियों पर बातचीत की थी. पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों में बीजेपी और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के बीच सीधी भिड़ंत होगी. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर जहां अपनी साख बचाने का दारोमदार होगा। वहीं बीजेपी इस बार चुनावों में अपना परचम लहराना चाहेगी।. बीजेपी को शिकस्त देने के लिए ममता बनर्जी दिल्ली में नेताओं से मुलाकात कर रही हैं. विपक्षी दलों ने अर्द्धसैनिक बल की देखरेख में चुनाव कराने की मांग की है. लेकिन राज्य सरकार ने कहा कि चुनाव राज्य पुलिस की निगरानी में ही होगा.
दूसरी ओर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने शनिवार को पश्चिम बर्धमान जिले में आसनसोल और रानीगंज के तनावग्रस्त इलाकों का दौरा किया और स्थानीय अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की. त्रिपाठी ने इस सप्ताह की शुरुआत के दौरान सांप्रदायिक तनाव से ग्रस्त इलाकों के मौजूदा हालात का जायजा लिया. रानीगंज में सोमवार को संघ से संबंधित लोगों द्वारा आयोजित रामनवमी के जुलूस में दो समूहों के बीच झड़प के दौरान एक बम फटने से पुलिस उपायुक्त को अपना हाथ गंवाना पड़ा था. साथ ही इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
इस घटना में पुलिसकर्मी समेत कई अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई थीं. आसनसोल के अन्य हिस्सों में भी सांप्रदायिक तनाव फैल गया था, जिसके कारण प्रशासन को इलाके में निषेधाज्ञा लागू करने को मजबूर होना पड़ा और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह द्वारा गठित चार सदस्य समिति रविवार को संकटग्रस्त इलाके का दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट जमा करेगी.
आजम खान पर अखिलेश यादव पड़े नरम, राजा भैया पर बोले- जो दूर हैं वो हमसे दूर ही रहें तो अच्छा है
पश्चिम बंगालः हुनमान जयंती पर हथियारों के साथ जुलूस निकालने पर ममता बनर्जी सरकार ने लगाया प्रतिबंध