इन दिनों अपनी फिल्म रेस-3 की शूटिंग में व्यस्त सलमान खान ने अबु धाबी में अपने भांजे और अर्पिता खान के बेटे आहिल का दूसरा बर्थडे मनाया. इस दौरान पार्टी में वे बॉ़बी देओल के साथ जमकर नाचे भी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैय
नई दिल्ली. अभिनेता सलमान खान ने अबू धाबी में बहन अर्पिता के बेटे और अपने भांजे आहिल का दूसरा बर्थडे मनाया. ये पार्टी बेहद धूमधाम के साथ की गई और जमकर नाच गाना भी हुआ जिसमें कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. अर्पिता और उनके पति आयूष शर्मा ने सलमान के बिजी शिड्यूल को ध्यान में रखते हुए इस पार्टी का आयोजन अबू धाबी में किया था. दरअसल सलमान इन दिनों रेस-3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस आलीशान पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
इन सभी वीडियो में सलमान खान और बॉबी दोओल का डांस खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसके अलावा पार्टी में अर्पिता खान और जैकलीन ‘किक‘ के गाने पर डांस कर रहे हैं. अर्पिता सलमान के स्टेप को कापी करते हुए जैकलीन की ड्रेस को अपने मुंह में पकड़कर उनके पीछे चल रही हैं. बता दें कि अहिल की इस बर्थडे पार्टी में उनके दादा और दादी भी शामिल हुए. खबर है कि इस पार्टी का सारा इंतजाम सलमान ने ही किया था. इससे पहले आहिल का पहला जन्मदिन मालदीप में मनाया गया था.
https://www.instagram.com/p/Bg7_ZetgIUu/
https://www.instagram.com/p/Bg8g2QDAClL/
https://www.instagram.com/p/Bg9LZJjhEpZ/
https://www.instagram.com/p/Bg-pvYSADvS/
https://www.instagram.com/p/Bg-LIQ2A9OW/
गौरतलब है कि अर्पिता के पति आयूष पिछले कुछ समय से अपनी पहली फिल्म लवरात्री की तैयारी में जुटे हुए हैं. ये फिल्म गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित है और आयूष इसमें गुजराती लड़के के किरदार में हैं जिसके लिए वे गुजराती संस्कृति को समझने में जुटे हुए हैं. इस फिल्म को लेकर सलमान भी कई ट्वीट करते रहा हैं.
सलमान खान की फिल्म भारत की स्क्रिप्टिंग पूरी, डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने किया एेलान