कल सुबह 10.30 बजे सैनफ्रांसिस्को के ग्राहम सिविक ऑडिटोरियम में एप्पल अपने ईवेंट में iPhone 7 लॉन्च कर देगा. ऐसी उम्मीद है की इस मौके पर एप्पल iPhone 7 के दो वर्ज़न लॉन्च कर सकता है.
हालांकि अभी एप्पल की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि इस मौके पर एप्पल की नई स्मार्ट वॉच भी पेश की जा सकती है. फिलहाल अलग-अलग रिपोर्ट्स से सामने आई जानकारियों के अनुसार यह अभी तक का सबसे आधुनिक मोबाइल फोन होने वाला है. इसके अलावा यह iPhone 6 से भी ज्यादा स्लिम हो सकता है.
इसकी वजह इसमें से 3.5 एमएम जैक का हटाया जाना है. बताया जा रहा है कि इसमें अब लाइटनिंग पोर्ट वाले ही इयरफोन्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा कयास लगाए जा रहे हैं कि यह 5.5 और 5.8 इंच की स्कीन साइज में आ सकते हैं. कहने वालों का यह भी कहना है कि यह कर्व्ड स्क्रीन के साथ आएगा.
इंफ्रा रे कैमरा, डॉक चार्जिंग आदि ऐसे फीचर हैं जिनके iPhone 7 में होने के चर्चे हैं. हालांकि अंतिम घोषणा के लिए हमे कल तक का इंतज़ार करना होगा.